Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhand20 ग्रामों की 6 हजार एकड़ भूमि की खरीद फरोख्त पर रोक...

20 ग्रामों की 6 हजार एकड़ भूमि की खरीद फरोख्त पर रोक लगाये जाने के विरोध में हजारों किसानों ने किया प्रदर्शन

(विजय आहूजा)

रुद्रपुर(उधम सिंह नगर)17 अगस्त।बाजपुर विकासखंड के 20 ग्रामों की लगभग 6000 एकड़ भूमि की खरीद फरोख्त पर रोक लगाये जाने के विरोध में हजारों किसानों ने सोमवार को प्रदर्शन किया गया।आंदोलन के समर्थन में बाजार भी बंद रहा।

जिलाधिकारी द्वारा लगाई गई इस रोक को लेकर अब क्षेत्र के लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है।पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 20 ग्रामों के प्रभावित परिवार किसान मजदूर आदि कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में एकत्र हुए।नाराज लोगो ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तत्पश्चात मौन जलूस निकाला।यह जलूस विभिन्न रास्तो से गुजरता हुआ तहसील पहुंचा जंहा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देकर जमीन के क्रय विक्रय पर रोक हटाने की मांग की गई ।यंहा वक्ताओं ने इस मुद्दे पर सरकार द्वारा बार-बार दिए जा रहे आश्वासनों पर रोष व्यक्त किया गया और समस्या के समाधान ना होने पर 26 अगस्त से पुनः अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करने की घोषणा की गई।वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री सहित दो दो मंत्रियों द्वारा आश्वासन देने के बाद भी स्थिति ढाक के पात है। आंदोलन के चलते बाजपुर में दुकानें बंद रही ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments