Sunday, December 29, 2024
HomeUncategorizedइस दिवाली मारुति की कारों पर मिल रही भारी छूट, ये कंपनी...

इस दिवाली मारुति की कारों पर मिल रही भारी छूट, ये कंपनी भी दे रही डिस्काउंट, जानें क्या हैं ऑफर्स

इस दिवाली अगर आप नई कार अपने घर लाना चाहते हैं तो ये आपके पास बढ़िया मौका है. इस फेस्टिव सीजन में मारुति सुजुकी अपनी कारों पर शानदार ऑफर दे रही है. इस ऑफर का लाभ उठाते हुए आप अच्छी खासी बचत कर सकते हैं. आइए जानते हैं मारुति अपनी किस कार पर कितना डिस्काउंट दे रही है.

 

एस प्रेसो
अगर आप दिवाली के मौके पर मारुति की ये कार अपने घर लाते हैं तो ये आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है. कंपनी इस कार पर 46000 रुपये का फायदा दे रही है. जिसमें 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 6,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है.

मारुति सियाज
इसके अलावा मारुति सियाज पर भी जबरदस्त छूट दी जा रही है. इस कार को अभी खरीदने पर 51,000 रुपये तक बचत कर सकते हैं. इसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 11,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10,000 रुपये तक एक्सट्रा डिस्काउंट दिया जा रहा है.

 

विटारा ब्रेजा
दिवाली के अवसर पर विटारा ब्रेजा को खरीदना भी बेस्ट डील साबित हो सकती है. इस पर आपको 46,000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है. जिसमें 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 6,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है.

 

मारुति स्विफ्ट
मारुति स्विफ्ट पर भी कंपनी 46,000 रुपये तक का फायदा दे रही है. जिसमें 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 6,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है.

 

एस क्रॉस
इनके अलावा मारुति की एस क्रॉस पर भी 51,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. जिसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 11000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10000 रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट दिया जा रहा है.

 

Nissan भी दे रही डिस्काउंट
Nissan भी अपनी मिड साइज किक्स BS6 SUV पर भारी डिस्काउंट दे रही है. कंपनी 55,000 तक का फायदा और फेस्टिव बोनस दे रही है. यानी कस्टमर अब किसान किक्स SUV को ऑफर के साथ कम कीमतों में खरीद सकते हैं. बतां दे यह ऑफर सिर्फ किक्स BS6 SUV पर ही दिया जा रहा है और यह ऑफर सिर्फ 15 नवंबर 2020 तक ही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments