नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में इस समय भारी बारिश हो रही है, जगह-जगह जलभराव की समस्या भी देखने को मिल रही है.बारिश में सबसे ज्यादा दिक्कत होती है टू-व्हीलर चलाने वालो की होती है, बाइक पर चलना फिर भी ठीक मान सकते हैं क्योंकि व्हील बड़े होते हैं जबकि स्कूटर राइड करने समय बहुत सावधानियां बरतनी पड़ती हैं. एक्सपर्ट मानते हैं कि तेज बारिश में गाड़ी नहीं चलाने से बचना चाहिए. बारिश में अक्सर लोग कई ऐसी गलतियां कर देते हैं जिनकी वजह से भारी नुकसान भी उठाना पड़ जाता है. बारीश में स्कूटर चलाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आइये जानते हैं.
1. बिना हेलमेट टू-व्हीलर न चलाएं
हेलमेट हमारे सिर की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी होता है, इसलिए स्कूटर चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें. बिना हेलमेट के स्कूटर चलाना खतरनाक साबित हो सकता है. बारिश में हेलमेट के शीशे की वजह से आंख पर बारिश का पानी नहीं जाता जिसकी वजह से गाड़ी चलाना आसान रहता है.
2. टायर्स पर दें ध्यान
अक्सर लोग स्कूटर के खराब और घिसे टायर्स को समय पर चेंज नहीं कराते, जिसकी वजह से स्कूटर के स्लिप होने का खतरा ज्यादा बना रहता है.क्योंकि उनमे ग्रिप ख़त्म हो जाती है. इसलिए अच्छे और बढ़िया ग्रिप वाले टायर्स का ही इस्तेमाल करें.
3. अचानक ब्रेक लगाने से बचें
बारिश के दौरान अचानक ब्रेक लगाने से बचें. अगर ब्रेक लगाना भी पड़े तो एक साथ आगे और पीछे के ब्रेक लीवर्स को दबाएं. ऐसा करने से स्कूटर स्लिप नहीं होगा.यह भी ध्यान रखें कि मोड़ पर ब्रेक न लगाएं.
4. स्पीड कम रखें
बारिश के मौसम में स्कूटर की स्पीड कम रखें क्योंकि बारिश में सड़क पर ट्रैक्शन कम हो जाता है जिसकी वजह से आपका कंट्रोल भी वाहन पर रहता है. तेज बारिश में विजिबिलिटी भी कम होती है. ऐसे में आपकी स्कूटर की स्पीड 30 से 40 kmph ही रखें
5. भरे पानी में जाने से बचें
बारिश के दौरान ऐसे रास्तों पर नहीं जाना चाहिये जहां पानी भरा होता है. क्योंकि कई बार बड़े बड़े होल पानी से भर जाते हैं जिसकी वजह से एक्सीडेंट होते हैं. इतना ही नहीं जहां पानी भरा होता है उन रास्तों पर से स्कूटर चलाते समय एक्जॉस्ट के अंदर पानी जाने से गाड़ी बंद हो सकती है.
Recent Comments