Tuesday, November 26, 2024
HomeNationalचेतन चौहान के निधन पर PM मोदी, सचिन तेंदुलकर समेत इन हस्तियों...

चेतन चौहान के निधन पर PM मोदी, सचिन तेंदुलकर समेत इन हस्तियों ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का रविवार को निधन हो गया. कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान ही 72 वर्षीय चेतन चौहान की किडनी में संक्रमण बढ़ गया और उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रेफर किया गया. यहीं पर उनकी मौत हो गई.

चेतन चौहान के निधन पर लेकर राजनीति से लेकर क्रिकेट तक की तमाम हस्तियों से शोक जाहिर किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा कि चेतन चौहान ने खुद को एक शानदार क्रिकेटर और बाद में एक मेहनती राजनेता के रूप में प्रतिष्ठित किया. भाजपा को मजबूत करने में उनका प्रभावी योगदान रहा है. उनके निधन से निधन दुखी हूं.

 

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेश के सैनिक कल्याण और होमगार्ड मंत्री व भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहे चेतन चौहान के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है. अपने शोक संदेश में राज्यपाल ने कहा, “चेतन चौहान मृदभाषी, कर्मठ और सक्रिय राजनेता थे. दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुये शोक संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं.”

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, “पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, मंत्रिमंडल में मेरे सहयोगी, चेतन चौहान के असामयिक निधन का व्यथित कर देने वाला समाचार प्राप्त हुआ. प्रभु श्री राम, चौहान जी के परिजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति और दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. ॐ शांति.”

 

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, “चेतन भाई के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. उन्होंने हमेशा मुझसे उत्साह बढ़ाने वाली बातें कहीं और अपने क्रिकेट करियर की कई कहानियां शेयर कीं. उनकी आत्मा को शांति मिले.”

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट करके कहा, “भारत का शानदार बल्लेबाज और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री चेतन चौहान का निधन बहुत दुखद है. 1970 -80 तक हम दोनों ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र में, एक ही बिल्डिंग में साथ में काम किया है. मुझे सारी यादें ताजा हो रही हैं. ईश्वर उनके परिवार और प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ॐ शांति.”

विधानसभा अध्यक्ष ने अपने शोक संदेश में कहा, “मेरे वरिष्ठ सहयोगी पूर्व क्रिकेटर चेतन चैहान के निधन से उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक अपूर्णीय क्षति हुई है. वे जितने लोकप्रिय खिलाड़ी थे, उतने ही लोकप्रिय जन नेता थे. यह हमारी व्यक्तिगत क्षति भी है. ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को चिर शांति व शोकाकुल परिवार को अपार दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments