Sunday, December 29, 2024
HomeNationalजेल से सजा काटकर आई पत्नी ने पति को मार डाला

जेल से सजा काटकर आई पत्नी ने पति को मार डाला

कानपुर देहात। मूसानगर क्षेत्र के नयापुरवा मोहल्ले में एक सनसनी फैला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया। छह माह जेल में सजा काट कर लौटने वाली आपराधिक प्रवृत्ति की महिला ने पति को ही मौत के घाट उतार दिया।

सोमवार सुबह उसने शोर मचाया कि उसके पति को कुछ हो गया है और बिस्तर से नहीं उठ रहे। धीरे-धीरे लोग एकत्र हुए और पुलिस पहुंची तो गले पर निशान देखकर शक हुआ। पत्नी बार बार बयान बदलती रही आखिर में वह टूट गई। दिवंगत के पिता ने हत्यारोपित महिला व उसके भाई के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है।

नयापुरवा निवासी अनूप कुमार (42) पत्नी संध्या उर्फ मुनिया संग रहता था। उनमें आए दिन विवाद होता था,लेकिन इसके बाद भी साथ में रहते थे। रविवार रात शराब पिलाने के बाद संध्या ने पति की गला दबाकर हत्या कर दी। सोमवार सुबह वह मोहल्ले में शोर मचाने लगी कि इनको कुछ हो गया है और उठ नहीं रहे। अनूप के पिता रामबाबू भी सिमरिया देवराहट गांव से यहां पहुंचे।

उन्हें कुछ शक हुआ तो पुलिस को बुलाया। एएसपी अनूप कुमार पुलिस फोर्स संग पहुंचे। पूछताछ शुरू हुई तो संध्या बार-बार बयान बदलती रही। कड़ाई से पूछताछ में उसने हत्या की बात बताई। वहीं पिता रामबाबू ने आरोप लगाया कि संध्या ने अपने भाई पप्पू संग पहले बेटे को शराब पिलाई इसके बाद दोनों ने गला दबाकर मार डाला। उन्होंने तहरीर थाने में दी है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किया। सीओ भोगनीपुर प्रभात कुमार ने बताया कि महिला से पूछताछ की जा रही है।

दंपती में कभी भी बनती नहीं थी, लेकिन फिर भी साथ रहते थे। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व विवाद में उसने अनूप को आग लगा दी थी। किसी तरह से अनूप बच गए थे,मुकदमा दर्ज हुआ और संध्या छह माह जेल में रहकर आई थी। इसके बाद भी दोनों साथ फिर रहने लगे। यह परिवार व गांव वालों को अखरती थी। आखिर में इसका नतीजा यही हुआ कि अनूप को अपनी जान गंवानी पड़ी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments