(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग-परिवहन विभाग द्वारा जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों के विभिन्न मोटर मार्गों पर विगत सप्ताह सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा कुल 79 चालान किए, जबकि 17 वाहन चालकों के लाईसेंस को निलंबित किया गया।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहित कोठारी ने बताया कि सघन चैकिंग अभियान के दौरान तिलवाड़ा-मयाली-जखोली-चिरबटिया, गुप्तकाशी-छेनागाड, गुप्तकाशी-कालीमठ-फाटा, भीरी-परकंडी-मक्कू, तिलवाड़ा-बावई-रतनपुर आदि मोटर मार्गों पर विगत सप्ताह चलाए गए सघन चैकिंग अभियान के दौरान कुल 79 चालान किए गए, जबकि 17 वाहन लाइसेंस निलंबन के साथ ही एक वाहन सीज किया गया।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के अंतर्गत मास्क का उपयोग न करने पर छह वाहन चालकों के चालान किए गए। कहा कि कोविड-19 सुरक्षा एवं बचाव के दृष्टिगत वाहनों पर शपथ-पत्र के पोस्टर और मास्क नहीं तो सीट नहीं के स्टिकर लगाए गए। साथ ही वाहन चालक और सवारियों को सुरक्षित हेतु जागरुक किया गया।
Recent Comments