Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowसतपुली में बहुउद्देशीय हाल का शिलान्यास, 4.43 करोड़ से बनने वाले 40...

सतपुली में बहुउद्देशीय हाल का शिलान्यास, 4.43 करोड़ से बनने वाले 40 बैड के टीआरएच का निर्माण पहाड़ी शैली में होगा

देहरादून, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सतपुली में पर्यटक आवास गृह एवं बहुउद्देशीय हॉल का शिलान्यास किया। इस अवसर पर महाराज ने कहा कि 4.43 करोड़ की लागत से बनने वाले 40 बैड के इस टीआरएच का निर्माण पंरपरागत पहाड़ी शैली में होगा | इस अवसर पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि यह भवन पहाड़ी शैली का एक का नायाब नमूना होगा और एक वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा। नयार घाटी में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए क्याकिंग, पैराग्लाइडिंग, एंगलिंग आदि शुरू की जा रही हैं। इससे स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मुहैया होंगे। नयारघाटी को एडवेंचर टूरिज्म के मानचित्र पर लाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।

मंत्री के मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस मौके पर पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि निर्माण में मंत्री के निर्देशों के अनुसार ही कार्य किए जाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष बृजमोहन रावत की और संचालन राजेंद्र रावत ने किया। इस मौके पर जीएमवीएन के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंघल, एसडीएम अपर्णा ढौंढियाल, महाप्रबंधक जितेंद्र कुमार, सीएम के भाई बृजमोहन रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष संपत रावत, ग्राम प्रधान ओडल कुसुमलता देवी, वेद प्रकाश वर्मा, अजय दिवाकर, कुशाल सिंह नेगी, विनोद घिल्ड़ियाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और ग्रामीण मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments