Tuesday, November 19, 2024
HomeTrending Nowतेजी से बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुये प्रशासन हुआ...

तेजी से बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुये प्रशासन हुआ सख्त

श्रीनगर कर्णप्रयाग से आवाजाही करने वाले कर्मचारियों पर लगी रोक

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है आज भी 4 नये मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आये है जिसमें से विकास भवन का एक अधिकारी भी शामिल है जो कि देहरादून से आया था कुछ दिन पूर्व एक अवर अभियंता भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था विभागीय कर्मचारियों व अधिकारियों के पॉजटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन की चितांये बढ़ना स्वभाविक है जिसे देखते हुये जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाये है।
जिलाधिकारी बंदना सिहं के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी मनविंदर कौर ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी अधिकारी/ कर्मचारियों को अवकाश के बाद कार्यालय आने से पूर्व कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।
इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही व अनदेखी क्षम्य नही होगी। साथ ही सभी को कोरोनो की रिपोर्ट आने तक होम क्वारन्टीन का पालन करना होगा रिपोर्ट नेगटिव के बाद ही कार्यालय में प्रवेश की अनुमति मिलेगी।
इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा श्रीनगर, कर्णप्रयाग व अन्य निकटतम स्थानों से प्रतिदिन आवाजाही करने वाले अधिकारी व कर्मचारी की आवाजाही पर रोक लगा दी
है। मुख्यविकास अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी जिलास्तरीय अधिकारी स्वयं व अपने कार्मिकों के अवकाश के बाद कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व कोरोनो की जांच करानी होगी। कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर ही कार्यालय आने दिया जाएगा। इसके साथ ही कार्यालय में जांच रिपोर्ट के बगैर आने पर किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को कार्यालय में नहीं आने दिया जाएगा। किसी भी प्रकार की लापरवाही व आदेशों की अवहेलना पर संबंधित कार्मिकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यविकास अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा श्रीनगर, कर्णप्रयाग आदि जगह से आवाजाही करने वाले कार्मिकों पर भी रोक लगाई है। कहा कि प्रतिदिन आवाजाही करने वाले अधिकारी व कर्मचारी को हरहाल में मुख्यालय में ही रहकर कार्य करना होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments