Sunday, January 5, 2025
HomeTrending Nowटिहरी : ग्रामीणों ने रोका कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का काफिला

टिहरी : ग्रामीणों ने रोका कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का काफिला

टिहरी, उत्तराखंड़ के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का काफिला जैसे ही डोबरा चांठी के पास पहुंचा, वहां धरना दे रहे ग्रामीणों ने उन्हें रोक दिया। ग्रामीणों के आक्रोश के चलते हरक सिंह रावत का काफिला वापस डोबरा आया और वहां से भालड़ियाना होते हुए सेम मुखेम के लिए रवाना हुआ। इस दौरान स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन, ग्रामीण कोई बात को सुनने को तैयार नहीं थे।

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक विस्थापन नहीं होगा, तब तक धरना जारी रहेगा। हरक सिंह रावत को टिहरी में ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। टिहरी जिले के प्रतापनगर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम रौलाकोट के ग्रामीण डोबरा चांठी पुल के समीप विस्थापन की मांग को लेकर बीते एक महीने से धरने पर बैठे हुए हैं। ग्रामीणों ने जबरदस्त आक्रोश के प्रशासन को भी आड़े हाथों लिया और डोबरा चांठी पुल से गुजरते समय ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को नहीं गुजरने दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments