Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowटीम ब्लड रिलेशन ने किया रक्तदान

टीम ब्लड रिलेशन ने किया रक्तदान

हरिद्वार 25 नवम्बर (कुल भूषण शर्मा) टीम ब्लड रिलेशन हरिद्वार की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन रक्तकोष जिला चिकित्सालय हरिद्वार में किया गया जिसमें लगभग 57 लोगों ने रक्तदान किया जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि रक्तदान कर रक्तदानी अपने जीवन के साथ साथ तीन अन्य लोगों की जान बचाता है उन्होंने टीम ब्लड रिलेशन हरिद्वार का आभार व्यक्त किया ब्लड रिलेशन टीम के विशाल ननकानी, मधुर वासन, शिखर पालीवाल, संजू पुंडीर रोहित ननकानी, विक्की आडवाणी, लकी शर्मा, सुमित श्री कुंज, गौरव पारासर, गुलशन शर्मा, अभिजीत सिन्हा, विनीत जोली, मनोज ननकानी,उपस्थित थे

रक्तदान करने वालो में ऋषभ बलूनी, आशीष कौशिक, शराफत अली, सुचेता अरोड़ा, शिवाजी राहुल, नवीन सोनेजा, दीपक वर्मा, शिवम अग्रवाल, शुभम, प्रदीप सिंह, कंगना अरोड़ा, गौरव अरोड़ा, अभिजीत सिन्हा, अभिषेक कुमार, पंकज कुमार, संजू पुंडीर, भूदेव सिंह, हीरालाल, विशाल गोयल, धुर्व मित्तल, आसुतोष गुप्ता, विशाल ननकानी, गौरव पाराशर, शिखर पालीवाल, अशोक शर्मा, आदित्य झा, रोहित ननकानी,दीपक जैन, मुकेश भारद्वाज, गोपाल शर्मा, विक्की आडवाणी, रोहित शर्मा, बलराज, लक्ष्मण सिंह नेगी, राजेश, लकी शर्मा, उदित शिखोला, विवेक चौहान, प्रदीप सैनी, शिवम कुकरेजा, मंयक लूथरा, ऋषि अरोड़ा आदि ने रक्तदान किया

ब्लड रिलेशन टीम ने रक्तकोष टीम का आभार व्यक्त किया जिसमें डॉ विकास शर्मा, राखी जितवानं, रैना नैयर, महावीर चौहान, अकलीम अंसारी, दिनेश लखेड़ा, सतीश ठाकुर, नरेंद्र चौहान, बेबी, सिमरन इत्यादि उपस्थित थे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments