Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowस्वैप मशीन ने किया नगर में डेमो

स्वैप मशीन ने किया नगर में डेमो

हरिद्वार 28 नवंबर (कुल भूषण शर्मा) नगर निगम हरिद्वार द्वारा शनिवार को शंकर आश्रम से रानीपुर मोड़ के बीच रोड स्वीपिंग मशीन का डेमो करवाया गया। ये रोड स्वीपिंग मशीन नगर के मुख्य मार्गो पर रोड और डिवाइडरों की सफाई में उपयोग लायी जा सकती है। जिससे नगर की सड़कों की  साफ सफाई में लाभ मिलेगा । डेमोक्लीनलैण्ड कंपनी की मशीन द्वारा करवाया गया। नगर आयुक्त ज़य भारत सिंह ने कहा कि आगामी कुम्भ को देखते हुए नगर निगम सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने लिए प्रयासरत है। डेमो के निरीक्षण के समय नगर आयुक्त ज़य भारत सिंह, उपमेलाधिकारी अंशुल सिंह, अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments