Sunday, January 5, 2025
HomeTrending Nowराज्य सरकार की गाइडलाइन तथा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खुला राजकीय...

राज्य सरकार की गाइडलाइन तथा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खुला राजकीय इंटर कॉलेज छरबा

(अमर सिंह कश्यप)

देहरादून, सरकार एवं विभाग की गाइडलाइन के अनुसार राजकीय इंटर कॉलेज छरबा को छात्रों के लिए खोला गया। छात्र-छात्राओं के पहुंचने से पूर्व शिक्षक एवं कर्मचारी विद्यालय पहुंच चुके थे । उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग करवाते हुए बच्चों को उन का तापमान मापते हुए साबुन से हाथ धुलवाना , सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना। सामाजिक दूरी के लाभ को बताते हुए विद्यालय में प्रवेश दिलाया ।

उसी के साथ सभी छात्र छात्राओं को स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया । शिक्षकों कर्मचारियों ने कोरोना महामारी के चलते सावधानी बरती । विद्यालय में तैनात शिक्षक जिला समन्वयक जूनियर रेड क्रॉस समिति जितेंद्र सिंह बुटोइया एवं अनुज कुमार व्यायाम अतिथि शिक्षक व मनोज रावत ने प्रधानाचार्य रामबाबू विमल के नेतृत्व में सभी छात्र छात्राओं को निर्देशित करते हुए कक्षाओं में प्रवेश दिलाया और कक्षाओं में सोशल डिस्टेंस के साथ बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करवाई।

आज विद्यालय में कम ही छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही । इस दौरान विद्यालय में सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे, जिसमें मनमोहन सिंह चौहान, लक्ष्मी कांत मिश्रा, शिवचरण बरौनी, महेश कुमार ओझा, गिरीश चंद गॉड, देवेंद्र दत्त भट्ट, प्रेम प्रकाश शुक्ला, जगदीश सिंह चौहान, मनोज राणा, अनूप कुमार अग्निहोत्री, राजेंद्र कुमार राजपूत, मोहिनी यादव, संगीता खत्री, राजेंद्र सिंह नेगी, शिवप्रसाद खंतवाल, शत्रुघन सिंह नेगी, अंकुश चौहान खजान सिंह, गोपाल सिंह, रघुनाथ आर्य, मंजिला आदि उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments