Saturday, December 28, 2024
HomeNationalडीयू में अंडर ग्रेजुएट एग्जाम 2020 के लिये स्पॉट एडमिशंस फिलहाल हुये...

डीयू में अंडर ग्रेजुएट एग्जाम 2020 के लिये स्पॉट एडमिशंस फिलहाल हुये पोस्टपोन

नई दिल्ली, DU UG Admissions 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट एग्जाम 2020 के लिए स्पॉट एडमिशंस फिलहाल पोस्टपोन कर दिए गए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि यूनिवर्सिटी के बहुत से विभागों के अधिकारी कोविड – 19 से प्रभावित हुए हैं. यही नहीं यूनिवर्सिटी में यूजी कोर्सेस 2020 के लिए स्पेशल कट-ऑफ को भी अगली घोषणा होने तक आगे बढ़ा दिया गया है. इस संबंध में नई तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है पर ऐसी उम्मीद है कि नई तारीखें भी जल्द ही घोषित की जाएंगी.

क्या लिखा है नोटिस में –

इस बाबत जारी नोटिस में रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने कहा कि “विश्वविद्यालय के कई विभाग और अधिकारी कोविड – 19 से प्रभावित हुए हैं. इस वजह से यूजी के प्रवेश आधारित पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश और यूजी मेरिट आधारित पाठ्यक्रमों के लिए विशेष कट-ऑफ को अगली सूचना तक टाल दिया गया है.” उन्होंने आगे कहा कि, “हालांकि, जैसा कि पहले घोषित किया गया था, दिल्ली विश्वविद्यालय 18 नवंबर को प्रत्येक कॉलेज में पाठ्यक्रम-वार और श्रेणी-वार रिक्त सीटों को प्रदर्शित करेगा.”

अन्य जानकारियां –

अभी तक दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में लगभग 67,000 से ज्यादा सीटें भर चुकी हैं. कुल 67,781 स्टूडेंट्स पांच कट-ऑफ लिस्ट्स के अंतर्गत डीयू के यूजी कोर्सेस में एडमिशन ले चुके हैं. इनमें से करीब 24,261 एडमिशन पांचवीं कट-ऑफ लिस्ट के अंडर हुए हैं. डीयू की पांचवीं कट-ऑफ लिस्ट पिछले शनिवार ही डिक्लेयर की गई है.

इस साल डीयू में अंडरग्रेजुएट कोर्सेस के लिए करीब 70,000 सीटें उपलब्ध हैं, जिनके लिए लगभग पांच लाख आवेदन आए थे.

नहीं कम होता डीयू का क्रेज –

दिल्ली यूनिवर्सिटी अभी भी स्टूडेंट्स की पहली पसंद बनी हुई है. यहां के एफिलेटेड कॉलेजेस में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स काफी मशक्कत करते हैं पर सीमित सीटें होने के कारण हर किसी की इच्छा पूरी नहीं हो पाती. कुछ कोर्सेस में एडमिशन जहां एंट्रेंस टेस्ट के बेसिस पर होता है, वहीं कुछ में मेरिट बेसिस पर. इस साल कोरोना के कारण पूरी एडमिशन प्रकिया को ऑनलाइन ही संपन्न कराया गया है. एडमिशन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments