Friday, December 27, 2024
HomeTrending Nowखास खबर आपके लिये : जल्द करें वोट, आपका वोट उत्तराखंड़ की...

खास खबर आपके लिये : जल्द करें वोट, आपका वोट उत्तराखंड़ की ‘तनवी’ को बना सकता “फर्स्ट मिस इंडिया 2021”

देहरादून, यह खास खबर आज आपके लिये है, बस आपको करना लिंक पर क्लिक..!, तो फिर देर किस बात की जल्दी करें वोट..
उत्तराखण्ड़ की बेटियां अपनी प्रतिभा के दम पर देश दुनिया में राज्य का नाम रोशन कर रही हैं, क्षेत्र कोई भी हो हर क्षेत्र में पहाड़ की बेटी सफलता का मुकाम हासिल कर रही हैं, हम आज बात कर रहे हैं पहाड़ की बेटी तनवी की, उत्तराखण्ड़ के चमोली जिले के नारायण बगड़ क्षेत्र के पैटी गांव की बेटी तनवी पुरोहित फर्स्ट इंडिया 2021 कांटेस्ट के लिए दिल्ली से भाग ले रही हैं, पहाड़ बेटी तनवी एक महीने पहले फर्स्ट इंडिया कांटेक्ट दिल्ली से 200 सदस्यों के कॉन्टेस्ट में बेस्ट 15 में चयनित हुई और सेकंड राउंड जयपुर में बेस्ट 3 सिलेक्शन होने के बाद 1 दिन के लिए फर्स्ट इंडिया 2021 की तरफ से ब्रांड एम्बेसडर बनकर श्रीनगर जम्मू कश्मीर में 1 दिन के लिए शिरकत की, उसके बाद 28 और 29 और 30 अक्टूबर को गोवा में (फाइनल ) फर्स्ट मिस इंडिया के लिए यह कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले रही है, वहीं इस बेटी के सपोर्ट के लिए हम उत्तराखंड वासी एवं प्रवासियों को अधिक से अधिक वोट करके तनवी पुरोहित को मिस इंडिया बनाएं और उत्तराखंड के नाम एक और उपलब्धि दर्ज करें | ‘ए बिट फार’ तनवी की इस उपलब्धि पर उसे बधाई देता और आप सभी से अपील करता है देवभूमि के बेटी को वोट और सपोर्ट करें ।

इस लिंक पर जल्दी से तनवी को करें वोट :
https://firstindia.co.in/missindia2021/applicant.php?id=29

क्षेत्रवासियों ने तनवी पुरोहित की इस उपलब्धि से गदगद हैं, इस अवसर पर टीका प्रसाद मैखुरी, दिनेश गौड़, बीना रज्वार , एक एस सजवान ओम प्रकाश पुरोहित, निर्मला पुरोहित, मनोज बिल्जवान, मंगला कोठियाल , गजेंद्र रावत भोपाल सिंह नेगी, विश्वनाथ खाली, विष्णु भंडारी, मनोज पुरोहित और गणेश पुरोहित आदि ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments