Thursday, December 26, 2024
HomeTrending Nowसमाजसेवी गुरू विंदर सिंह चड्डा को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

समाजसेवी गुरू विंदर सिंह चड्डा को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

पिथौरागढ़। आम व्यक्ति के लिये हमेशा खडे रहकर उनकी सेवा करने के लिये हमेशा तत्पर रहने वाले आर.टी.आई कार्यकर्ता व समाजसेवी गुरू विंदर सिंह चड्डा के आकस्मिक निधन का समाचार पाकर लोग दुखी है। आज से चार दिन पूर्व हल्द्वानी में अपने निवास पर हृदयगति रूकने से गुरूविंदर सिंह चड्डा दिवंगत हो गये थे। गॉधी चौक में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनके फोटो चित्र पर मार्ल्यापण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

श्रद्धांजलि सभा में वोलते हुये वक्ताओं ने कहा कि पिथौरागढ़ के दूर दराज के लोगों के लिये गुरूविन्दर ने अस्पतालों में लोगों को भर्ती कराने से लेकर खून की व्यवस्था करने आदि महत्वपूर्ण कार्य किये।

गुरूविन्दर के निधन से उन लोगों को गहरा आघात लगा है जो लोग अब तक उनसे सीधे सम्पर्क कर अपने मरीजों का इलांज के लिये मदद लेते थे। श्रद्वाजंलि सभा में प्रेमसिंह बिष्ट , पी.डी.भटृ, बी.बी. भटृ, तपन रावत, दिलीप वल्दियां, गोविन्द, राजेन्द्र देवलाल, राजेन्द्र , चन्द्रोदय वल्दिया, गजेन्द्र बोरा गोपाल दत्त सत्ती रजत विश्वकर्मा भगवती प्रसाद पाण्डे, आदि मौजूद थे। श्रद्वाजंलि सभा का संचालन जुगल किशोर पाण्डे ने किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments