Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowउत्तराखण्ड़ : अपनी अगली फिल्म की लोकेशन तलाशने आये बॉलीवुड निर्माता...

उत्तराखण्ड़ : अपनी अगली फिल्म की लोकेशन तलाशने आये बॉलीवुड निर्माता इस्सर

“संघार द मैसेजर” फिल्म पालघर में हुई साधुओं की हत्या और गाय की रक्षा पर है आधारित : सिद्धांत इस्सर

देहरादून, पालघर में हुई साधुओं की जघन्य हत्या से पूरा देश स्तब्ध है, यह हत्या किस मकसद से की गई इसकी जांच अभी चल रही है, इसी बीच इस घटनाक्रम पर फिल्म निर्माण करने को लेकर चर्चाओं आये सिद्धांत पत्रकारों से रूबरू हुए | उत्तराखंड की राजधानी स्थित दून क्लब में सिद्धांत इस्सर जो पुनीत इस्सर जी के पुत्र हैं उन्होंने पालघर में हुई साधूओं की हत्या और गाय की रक्षा को ध्यान में रखते हुए ‘संघार द मैसेजर’ फिल्म का निर्माण किया और अपनी आगामी फिल्म के निर्माण के लिए उत्तराखंड का भ्रमण किया,
पत्रकार वार्ता में पत्रकारों के सवालों पर सिद्धांत इस्सर ने बताया कि बहुत से लोगों ने ऐसे बिषय पर फिल्म बनाने के लिए मना किया किंतु मेरे पापा जी ने मुझे इस फिल्म को बनाने की प्ररेणा दी और उन्होंने इस फिल्म में काम भी किया है, इस फिल्म को साधु समाज के लोगों ने काफी पसंद किया है कई अखाड़ा परिषद के अध्यक्षों ने इस फिल्म की सराहना की है।

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत इस्सर ने कहा कि देश में बहुत से समाजिक ज्वलंत मुद्दे हैं उन पर भी आने वाले समय में फिल्म बनाने का प्रयास किया जाएगा, अपने पिता पुनीत इस्सर जी के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मेरे पापा जी ने कुली फिल्म से लेकर आज तक सैंकड़ों हिंदी तथा अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है, सबसे अधिक लोकप्रियता महाभारत धारावाहिक में दुर्योधन के किरदार में मिली है। पत्रकार वार्ता में उनके साथ सह निर्माता पियूष गहलोत, मोहित गहलोत, टी.एस. सिसौदिया, नरेन्द्र रस्तोगी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments