”चंदन सिंह बिष्ट ‘‘ भीमताल ढोलीगांव,
ब्लॉक संसाधन केंद्र ओखलकांडा में नई शिक्षा नीति पर बैठक आयोजित हुई। वक्ताओं ने नई शिक्षा नीति को अलग-अलग विषयों के माध्यम से समझाने के साथ-साथ व्यापक जानकारी दी। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख ओखलकांडा कमलेश कैड़ा ने उच्च शिक्षा पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति प्राथमिक स्तर व उच्च शिक्षा के लिए बेहतर कदम है।
डायट प्रवक्ता भीमताल हरीश सिंह बिष्ट ने सीखने का समर्थन करते हुए समग्र शिक्षा पर अपने विचार व्यक्त किए। उप शिक्षा अधिकारी ओखलकांडा कमलेश्वरी मेहता ने नई शिक्षा नीति में तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा व सामाजिक शिक्षा को बेहतर तरीके से समझाया । जनप्रतिनिधियों ने शिक्षा नीति में हुए बदलाव को काफी सराहा और कहा कि विद्यार्थियों के लिए यह शिक्षा नीति कारगर साबित होगी ।
बैठक में ब्लाक प्रमुख ओखलकांडा कमलेश कैड़ा ज्येष्ठ उप प्रमुख प्रदीप मटियाली क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि गोस्वामी प्रधान खनस्यूं कमला भंडारी प्रधानाचार्य ओखल कांडा ब्रजभूषण पाठक प्रधानाचार्य पतलोट महेश चंद्र शर्मा डायट प्रवक्ता भीमताल हरीश हेमंत कुमार जोशी प्रवक्ता पतलोट मुकुल काला मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ओखलकांडा सी.आर सी नोडल नवीन चंद्र सिंह बोरा राजेंद्र सिंह बिष्ट आदि लोग मौजूद थे ।
Recent Comments