Sunday, January 12, 2025
HomeStatesUttarakhandपहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आकर स्कूटर सवार महिला और...

पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आकर स्कूटर सवार महिला और पुरुष घायल

ऋषिकेश ।   बदरीनाथ-ऋषिकेश हाईवे पर पहाड़ी से अचानक पत्थर गिरने से उसकी चपेट में आकर स्कूटर सवार एक महिला और पुरुष से घायल हो गए। ब्यासी चौकी पुलिस ने घायलों को ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया है। पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह देहरादून से एलआईसी दफ्तर पौड़ी में कार्यरत सुरक्षा गार्ड और महिला अभिकर्ता स्कूटर से पौड़ी गढ़वाल जा रहे थे। सफर तय कर जैसे ही वह ब्यासी पहुंचे तभी सिंगटाली से पहले पहाड़ी से अचानक पत्थर लुढ़ककर उनकी ओर आ गया।

जब तक दोनों खुद को बचाते तब तक दोनों पत्थर की चपेट में आकर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पाकर ब्यासी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निजी वाहन से ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। घायलों की पहचान सुनील रावत (45) पुत्र मातवर सिंह निवासी लक्ष्मीनारायण मार्ग पौड़ी और बबीता (34) पत्नी प्रमोद नेगी निवासी पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है। बताया कि दोनों के सिर में गंभीर चोट आयी है। सुनील एलआईसी पौड़ी में कार्यरत हैं जो ऑफिस संबंधी कार्य से रविवार को देहरादून आए थे। वह सोमवार सुबह वापस पौड़ी लौट रहे थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments