नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा ही शानदार तोहफा दिया है। SBI ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स को तोहफा देते हुए कई तरह के चार्ज से मुक्त कर दिया है। बैंक ने इस बारे में खुद जानकारी दी है। SBI ने 15 अगस्त के दिन ट्विटर अकाउंट के जरिए इस बारे में एक पोस्ट कर बताया है। इसके अनुसार, इन कस्टमर्स को अब SMS अलर्ट और मिनिमम बैलेंस ना रखने पर शुल्क नहीं देना होगा।
SBI's Savings Account means amazing benefits!
This Independence Day, free yourself from #SMSAlert and Minimum Balance charges with SBI's #SavingsAccount. To get freedom from unnecessary apps, download #YONOSBI now: https://t.co/wWHot51u7y #HappyIndependenceDay #Freedom pic.twitter.com/lX0Y9TQAdu— State Bank of India (@TheOfficialSBI) August 15, 2020
ग्राहक के खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बैकिंग सर्विस मैसेज के लिए लगने वाले चार्ज को बैंक ने अब खत्म कर दिया है। अब ग्राहक को इसके लिए कोई तयशुदा चार्ज नहीं देना होगा। इसके अलावा ग्राहकों को अब अकाउंट में मिनिमम बैलेंस की चिंता से भी मुक्ति मिल गई। सेविंग्स अकाउंट में अब मिनिमम बैलेंस नहीं होने पर भी कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा।
बैंक द्वारा हर किसी के खाते से ट्रांजैक्शन की जानकारियां देने के मतलब होता है कि ग्राहक को पता चल सके कि उनके खाते से क्या लेनदेन चल रहा है। बैंक SMS के जरिए ये जानकारी ग्राहक तक पहुंचता है। लेकिन, इसके लिए SBI ग्राहकों से हर तिमाही के लिए 12 प्लस जीएसटी चार्ज करता है। (source: Himachal Abhi Abhi)
Recent Comments