रुद्रपुर(उधम सिंह नगर) 31अगस्त-स्वच्छता व पर्यावरण क्षेत्र में कार्यरत रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन द्वारा सोमवार को जिंदगी जिंदाबाद के साथ मिलकर स्टेडियम रोड व आसपास के क्षेत्र में 101 छायादार पौधे लगाए।फाउंडेशन 10 सितंबर के बाद पौधों के रख रखाब के लिए अभियान चलाएगी।
“आओ पेड़ लगाओ धरा को हरा भरा बनाओ”अभियान के अंतर्गत रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन व जिंदगी जिंदाबाद के सदस्यों ने नीम,चाँदनी, वोटल ब्रश,कड़ी पत्ता,सिल्वर ओक,आंवला,बहेडा आदि प्रजातियों के छायादार व औषधीय सँगन्ध पौधे लगाए।इस अभियान के लिए भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वर्गीय ओपी अरोरा के परिजनों ने पौधे उपलब्ध कराए थे। फाउंडेशन अध्यक्ष विजय आहूजा ने कहा कि
पृथ्वी पर पर्यावरण को जीवंत बनाए रखने एवं जीवन को संजीवनी प्रदान करने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है वृक्षारोपण से वन संपदा में वृद्धि होती है वृक्ष ऑक्सीजन के उत्सर्जन के साथ ही वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड को नियंत्रित करते हैं, मानव व जीव-जंतुओं के जीवन को सुखी, समृद्ध एवं वायुमंडल को संतुलित बनाए रखने के लिए वृक्षों का विशेष महत्व है।उन्होंने कहा कि 10 सितम्बर के बाद से राइजिंग फाउंडेशन लगाए गए पौधों के रख रखाव के लिए अभियान चलाएगी।
जिंदगी जिंदाबाद के अध्यक्ष कर्मजीत सिंह चानना ने कहा कि वृक्षारोपण के साथ साथ इसका रख रखाब भी जरूरी है।
इस अवसर पर सचिन आनंद,अमित कुमार,सुनील आर्य,अनमोल आहूजा,हरजिंदर सिंह लाडी,मयंक अरोरा,विकास कुकरेजा, महिला अध्यक्ष चन्द्रकला राय,शालिनी शर्मा, पिंकी तिवारी, ईप्सा आहूजा,कंचन,सुमन तिवारी,रुनु शर्मा लवीश विश्वकर्मा,लिज़ा आनंद,कनक लता ,सुष्मिता आदि मौजूद थे।
Recent Comments