देहरादून(ॠषिकेश), कोरोना का जैसे महामारी के इस भयंकर दौर में हीरो बनकर डट कर अपनी ड्यूटी बखूबी निभा उत्तराखंड की मित्र पुलिस पर अब लगातार गंभीर रूप से आरोप लग रहे हैं। की देहरादून में जहां दरोगा पर एक परिवार को बेवजह परेशान करने और उनसे बदसलूकी करने का बहुत ही शर्म सार कर देने वाला गंभीर आरोप लगा, तो वहीं ऋषिकेश में भी दो पुलिसकर्मियों ने एक युवक को बिना कारण के पीट दिया।
बात की गनीमत तो ये हुई कि इन दोनों ही मामलों में आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई दी गई । डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। आपको इस पूरे मामला भी बता देते हैं। ऋषिकेश में जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, उनका नाम कांस्टेबल संजय सेजवाल और कांस्टेबल नीरज है। इन दोनों पर एक ही युवक के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है।जिस युवक साथ मार पीट की गयी , वह बीमार बताया जा रहा था। घटना के समय युवक एक सब्जी की दुकान में बैठा हुआ था। तभी दो पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए और युवक को बिना मास्क पहने देख उसे पीटने लगे।
यही नहीं दुकानदार ने बीमार युवक को बचाने की कोशिश भी की तो पुलिसकर्मियों ने उसके साथ भी मारपीट की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो सिपाहियों ने मास्क नहीं पहनने पर एक व्यक्ति को कॉलर से पकड़ा हुआ है, पीड़ित बेहोशी की अवस्था में जमीन पर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद दुकानदार ने घटना का पूरा वीडियो बना डाला । जिस पर आरोपी पुलिसकर्मियों ने उसे भी थप्पड़ जड़ दिए और वीडियो बनाये जाने पर बदसलूकी की। मामला संज्ञान में आने के बाद डीआईजी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर कांस्टेबल संजय सेजवाल और कांस्टेबल नीरज को तुरंत ही से सस्पेंड किया गया है।
डीआईजी जोशी ने प्रकरण की जांच सीओ ऋषिकेश को सौंप दियी है। उन्होंने बताया कि मामले में तीन दिन के अंदर जांच की रिपोर्ट देने को कहा गया है। तथा डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए है और कहा कि वह जनता के साथ नम्रता से पेश आएं।व बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Recent Comments