नरेन्द्र नगर(टिहरी गढ़वाल)। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्र नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में रक्त जाँच शिविर का आयोजन और कृमि उन्मूलन हेतु एल्बेंडाजोल टेबलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोo राजेश कुमार उभान और श्रीदेव सुमन चिकित्सालय, नरेन्द्र नगर के श्री दीपक रावत, मिलन पठोई और वंदना घिडियाल ने सयुक्त रूप से कियाI अपने सम्बोधन में कॉलेज के प्राचार्य प्रोo उभान ने रक्त से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी साझा की, उन्होंने कहा कि सभी को अपने ब्लड ग्रुप की जानकारी होना अति अवाश्यक है ये स्वंय के लिए तो हितकारी होता ही है बल्कि आवश्यकता पड़ने पर हम किसी अन्य व्यक्ति को भी जीवन दान दे सकते है इसलिये रक्तदान को महादान कहते हैंI साथ ही बताया कि परजीवी किस प्रकार बच्चों में प्रवेश करता है और इसके लक्षणों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी देते हुए एल्बेंडाजोल टेबलेट का छात्र/छात्राओं में वितरण कियाI
इस मौके पर श्री देव सुमन चिकित्सालय, हॉस्पिटल नरेन्द्र नगर में तैनात डॉo दीपक रावत, मिलन पठोई और वंदना घिडियाल ने छात्र/छात्राओं को रक्तदान एवं कृमि उन्मूलन पर बोलते हुए कहा कि रक्तदान के सम्बन्ध में अनेक भ्रांतियां होती है जिनका समाधान सही जानकारी से किया जा सकता है साथ ही कहा की रक्तदान से एक स्वस्थ व्यक्ति को कोई स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई परेशानी नही होती और शरीर में रक्त की पूर्ति अगले 24 घंटे में हो जाती हैI साथ ही बताया कि 01 से 19 वर्ष के बच्चों में स्वच्छता सम्बंधित जानकारी के आभाव में परजीवी कृमि शरीर में प्रवेश कर जाते है जिससे उनको पाचन सम्बन्धी दिक्कते होती है और शारीरिक विकास रुक जाता हैं, जिसकी रोकथाम हेतु बच्चों को समय समय पर एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई जाती हैI
कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉo संजय कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं में एल्बेंडाजोल टेबलेट का वितरण किया गया और साथ ही छात्र/छात्राओं के खून की जाँच हेतु रक्त जाचं शिविर का आयोजन किया गया जिसमे सभी को अपने बल्ड-ग्रुप की जानकारी प्रदान की गयी I कार्यक्रम के समापन पर डॉo संजय कुमार ने श्री देव सुमन चिकित्सालय, नरेन्द्र नगर की टीम का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दियाI
कार्यक्रम में डॉo सपना कश्यप, डॉo उमेश चंद्र मैठाणी, डॉo स्रचना सचदेवा, डॉo विजय प्रकाश, डॉo शैलजा रावत, डॉ चन्दा नौटियाल, डॉ जितेन्द्र नौटियाल, श्री विशाल त्यागी, समस्त स्टाफ के साथ छात्र/छात्राओं में तनवीर, अंकित,ख़ुशी,पवन धामंदा, शिवांग, अंजलि रावत, निकिता, दीक्षा भंडारी, आस्था, शिवानी, प्रिया धामंदा, सार्थक, शिवानी, नेहा मुस्कान,रोहित, आकाश, गायत्री, आयुष, संजना रमोला, निशा, विनीता,राहुल आदि सभी स्वंसेवक उपस्थित रहेंI
Recent Comments