Tuesday, January 28, 2025
HomeStatesUttarakhandइको ग्रुप ने ओली- ग्राम वार्ड 66 में प्लास्टिक वेस्ट से बनाई...

इको ग्रुप ने ओली- ग्राम वार्ड 66 में प्लास्टिक वेस्ट से बनाई बेंच

देहरादून, इको ग्रुप देहरादून द्वारा प्लास्टिक वेस्ट से ईकॉब्रिक्स तेयार करने एवं उसका सदुपयोग कर इनका प्रयोग करने की मुहिम में ओली ग्राम को जोड़ लिया है ।आज इकोग्रुप द्वारा ओली ग्राम जो कि वार्ड 66 नगरनिगम के अन्तर्गत आता है उसमे स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर एक अभियान चलाया जिसमें 23 इकोब्रिक्स जिसमें 8 किलो प्लास्टिक वेस्ट को कंपैक्ट किया गया था, इस बेंच को बनाने में किया गया ।

इस अभियान में स्थानीय निवासी श्री विजेंद्रसिंह रावत, श्री रघुबीर सिंह राणा, श्री एंटिस मंगलू , नीना रावत इत्यादि ने सक्रिय योगदान दिया। इकोग्रुप के सदस्य आशीष गर्ग , संजय भार्गव ,अमित जैन एवं अविनाश सिंह ने ऐसी और बेंच बनाने की योजना भी बनाई ।

इस अवसर पर स्थानीय पार्षद श्री कपिल धर , वार्ड 66 ने इकोग्रुप की इस अनुपम मुहिम को ओर गति देने का तथा रायपुर में विशेष कर ओली खलंगा वन क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त एवं ज़ीरो वेस्ट बनाने में अपना पूर्ण योगदान करने का आश्वासन दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments