Sunday, December 29, 2024
HomeTrending Nowराज्यसभा सांसद नरेश बंसल का अभिनन्दन समारोह कल

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल का अभिनन्दन समारोह कल

देहरादून- वैश्य शिरोमणि नरेश बंसल के राज्यसभा हेतु निर्वरोध निर्वाचन होने पर वैश्य समाज की ओर से अभिनंदन समारोह कल 18 नवम्बर को आयोजित किया गया है। उक्त आयोजन वैश्य समाज की सर्वमान्य संस्था “उत्तरांचल वैश्य अग्रवाल सभा” द्वारा किया गया है।

“परिचय” “स्वागत” “सम्मान” “रात्रि भोजन” जैसे चार चरणों में आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ समाजसेवी/संगठन सचिव योगेश अग्रवाल ने बताया कि उक्त आयोजन 18 नवंबर दिन बुधवार को सायं 7 बजे से सहारनपुर रोड,देहरादून स्थित एलीसी होटल में सम्पन्न होगा।
वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता/ संस्था के अध्यक्ष नरेश मित्तल ने सभी आमंत्रित अतिथियों से समय पर पधार कर नवनिर्वाचित सांसद का आत्मीय अभिनंदन करने एवं सांसद महोदय के साथ सहभोज में सहभागिता का अनुरोध किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments