Thursday, January 2, 2025
HomeStatesMaharashtraबोरवेल में गिरे चार साल के मासूम के लिए मांगी जा रही...

बोरवेल में गिरे चार साल के मासूम के लिए मांगी जा रही हैं दुआएं, आठ घंटे से बचाव कार्य जारी

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में एक खेत में खोदे गए बोरवेल के गड्ढे में चार साल का एक बच्चा गिर गया। बच्चे को बचाने के लिए आठ घंटे से आठ घंटे से ज्यादा समय से राहत और बचाव कार्य जारी है। इस काम में सेना की भी मदद ली जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी बच्चे के सुरक्षित निकाले जाने की कामना की है। जानकारी के अनुसार, निवाड़ी जिले के सेतपुरा गांव में हरिकिशन ने अपने खेत में बोरवेल खुदवाया था और उसके ऊपरी हिस्से को लोहे के बर्तन से ढंक दिया था। हरिकिशन का चार साल का बेटा प्रह्लाद इस गड्ढे के पास खेल रहा था। बच्चे ने गड्ढे के ऊपर रखे बर्तन को हटाकर जैसे ही अंदर झांका वह उसमें गिर गया।

बताया गया है कि चार साल का यह बच्चा लगभग दो सौ फुट गहरे गड्ढे में फंसा हुआ है। निवाड़ी की पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि राहत और बचाव कार्य के लिए सेना को बुलाया गया है। स्थानीय प्रशासन और सेना की टीम बच्चे को सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रही है। प्रह्लाद के सुरक्षित निकलने के लिए लोग दुआएं कर रहे हैं।

जिस बोरवेल के गड्ढे में बच्चा गिरा है, उसके समानांतर एक गड्ढा खोदा जा रहा है, ताकि बच्चे तक पहुंचा जा सके। संभावना जताई जा रही है कि बच्चा लगभग 60 फुट की गहराई पर फंसा हुआ है। कैमरे की मदद से बच्चे की हर हकरत पर नजर रखी जा रही है। वहीं ऑक्सीजन भी बच्चे तक पहुंचाई गई है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चे के सुरक्षित निकालने की कामना करते हुए कहा, ओरछा के सेतपुरा गांव में बोरवेल में गिरे मासूम प्रह्लाद को बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ सेना बचाव कार्य में जुटी है। मुझे विश्वास है कि प्रह्लाद को शीघ्र सकुशल निकाल लिया जाएगा। ईश्वर बच्चे को दीघार्यु प्रदान करें, आप और हम सब मिलकर प्रार्थना करें।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments