Sunday, January 5, 2025
HomeStatesUttarakhandपुलिस ने चलाया लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का अभियान

पुलिस ने चलाया लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का अभियान

हरिद्वार 02 नवम्बर (कुल भूषण शर्मा)  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देष पर जनपद में धार्मिक स्थानों पर आने वाले श्रद्धालुओं कोरोना वायरस के प्रति और अधिक जागरूक किए जाने को लेकर जनपद हरिद्वार की पुलिस टीम ने जनजागरण अभियान षुरू किया है जिसके चलते प्रमुया धार्मिक स्थलो व नगर के बीच होर्डिग लगाकर आने वाले तीर्थ यात्रियो को जागरूक करने की दिषा में काम किया जारहा है इसी क्रममें हरकी पौडी पुलिस चौकी ने हरकी पौडी क्षेत्र में होर्डिग लगाकर हरकी पौडी आने वाले यात्रियो को हरकी चौकी क्षेत्र में मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंस बनाए रखने हेतु जागरूक किया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments