Saturday, November 23, 2024
HomeNationalLIC Jeevan Shanti प्लान : एक मुश्त निवेश कर पा सकते हैं...

LIC Jeevan Shanti प्लान : एक मुश्त निवेश कर पा सकते हैं सालाना 6 लाख रुपये पेंशन, जिंदगी भर मिलेगा फायदा

नई दिल्ली, एलआईसी(LIC) की पेंशन पॉलिसी में अगर आप एकबार निवेश करते हैं तो आपको जिंदगी भर रिटर्न हासिल होता है। एलआईसी की पेंशन पॉलिसी ‘जीवन शांति’ के जरिए ग्राहकों को यह फायदा मिलता है। इसमें ग्राहक को सिर्फ एक बार निवेश करना होता है और हर महीने खाते में पेंशन के रूप में रिटर्न मिलता रहता है,एलआईसी की पेंशन पॉलिसी को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है जिससे पॉलिसीधारक को बेहतर रिटर्न मिल सके। यही एलआईसी की इस पॉलिसी की सबसे बड़ी खासियत है। हालांकि आपको इस पॉलिसी में अलग-अलग विकल्प मिलते हैं। इस पॉलिसी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें निवेश कर आप तुरंत पेंशन पा सकते हैं।

दरअसल इस पॉलिसी के तहत ग्राहक को दो तरह से रिटर्न हासिल करने के विकल्प मिलते हैं। पहला ये कि वे तुरंत पेंशन हासिल करे और दूसरा कुछ समय बाद। एलआईसी की भाषा में इसे इमीडिएट और डेफ्फर्ड एन्युटी कहा जाता है। इमीडिएट का मतलब है कि पॉलिसी लेने के तुरंत बाद ही पेंशन तो वहीं डेफ्फर्ड एन्युटी का मतलब है पॉलिसी लेने के कुछ समय (5, 10, 15, 20 साल) बाद पेंशन का भुगतान। इमीडिएट एन्युटी में ग्राहकों 7 अलग-अलग विकल्प मिलते हैं जिन्हें वे अपनी जरूरत और समझ के आधार पर चुन सकते हैं।

ये हैं पात्रता की शर्तें :
न्यूनतम 30 वर्ष और अधिकतम 85 वर्ष तक के व्यक्ति निवेश कर सकते हैं। न्यूनतम डेढ़ लाख रुपये और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं। डिफरमेंट प्लान के लिए अधिकतम उम्र 79 साल होनी चाहिए। पॉलिसी को सरेंडर तीन महीने के बाद किया जा सकता है।

लोन सुविधा :
खास बात यह है कि इस पॉलिसी के साथ ग्राहकों को लोन की सुविधा भी मिलती है। लोन, पेंशन शुरू होने के 1 वर्ष बाद और इसे सरेंडर, पेंशन शुरू होने के 3 महीने बाद किया जा सकता है।

इस पॉलिसी में अगर आप एकमुश्त निवेश करते हैं तो आप 6 लाख रुपये सालाना पेंशन पा सकते हैं। इसके लिए आपको कितना निवेश करना होगा और किस तरह निवेश करना होगा यह आप एक उदाहरण से समझ सकते हैं |

अगर आप इस पॉलिसी में 1,00,78,200 रुपये का एकमुश्त निवेश करते हैं तो आपको 6,21,720 रुपये प्रति महीना पेंशन मिल सकती है। इसके लिए आपको ‘A’ यानी Immediate Annuity for life (प्रति महीने पेंशन) विकल्प को चुनना होगा।

उम्र: 37
सम एश्योर्ड: 9900000
एकमुश्त प्रीमियिम: 10078200

पेंशन:
वार्षिक: 621720
अर्धवार्षिक: 305910
तिमाही: 151099
मासिक: 50243

मान लीजिए अगर कोई 37 साल का व्यक्ति ऑप्शन ‘A’ यानी प्रति महीने पेंशन वाले विकल्प को चुनता है। इसके साथ ही वह 9900000 रुपये के सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है। तो उसे 10078200 रुपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा। इस निवेश के बाद उसे प्रति माह 6,21,720रुपये की पेंशन मिलेगी। यह पेंशन जब तक पॉलिसीधार जीवित रहता है तब तक मिलेगी। वहीं मृत्यु के बाद यह पेंशन आना बंद हो जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments