मुनस्यारी , । पिथौरागढ़ के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा के पति बिरेन्द्र सिंह बोहरा के अवैध खनन करने व दंबगयी दिखाकर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया ने शहीद स्थल मुनस्यारी में दो घंटे उपवास कर विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या इस जिला पंचायत को हम भाजपा का माडँल कहा जाय ? इस मौके पर जिपं अध्यक्ष से नैतिकता के आधार पर त्याग पत्र देने की मांग की गयी.
जिपं अध्यक्ष के पति पर अवैध खनन करने के आरोप तय होने पर 15 लाख का जुर्माना तय किया गया है. राजस्व विभाग ने अध्यक्ष पति के वाहन को पुलिस लाइन पहुंचा दिया. इससे बौखलाए बिरेन्द्र सिंह बोहरा दंबगाई दिखाते हुए वाहन को छीनकर ले गया. इस घटना का पुलिस थाने में रिर्पोट दर्ज किया गया.पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी ने किसी के दबाव में न आते हुए जिपं अध्यक्ष के पति को सलाखो के पीछे पहुंचा दिया. आज इस प्रकरण को लेकर जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया ने भूखे पेट शहीद स्थल पर उपवास कर कहा कि जिला पंचायत को माफियाओं का अड्डा बना दिया गया है. जिला पंचायत का अध्यक्ष जिले का प्रथम नागरिक है. मर्तोलिया ने कहा कि अध्यक्ष तो कागजो में है, असली अध्यक्ष का रौल तो उसका पति जो अभियुक्त बन चुका है, वह निभा रहा है. जिला पंचायत अध्यक्ष की आड़ में पति माफिया डॉन बनकर जिला पंचायत की मर्यादा को तार तार कर रहा है. पहले चोरी फिर सीनाजोरी की कहावत सिद्ध हो रही है. इसके लिए प्रथम दोषी भाजपा है, जिसने इस प्रकार के आपराधिक नेतत्व को आगे बढ़ाया है. मर्तोलिया ने यह भी आरोप लगाया कि पंचायतों का अपराधीकरण करने में भाजपा भी किसी दल से पीछे नहीं है.
शराब व खनन माफियाओं को सम्मानित स्थानो पर बैठाकर चरित्रवान पार्टी का ढ़ोग रचने वाली भाजपा समाज को क्या संदेश दे रही है, इस पर भाजपा नेतृत्व को जबाब देना चाहिए. जिपं सदस्य ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को इस आशय का पत्र भेजा है.
जिपं सदस्य मर्तोलिया ने कहा कि गुण्डागर्दी व हिंसा करने वालो को राजनीति में कोई स्थान नहीं मिलना चाहिए. जिला पंचायत को अराजकता, गुण्डागर्दी का अड्डा बनाया जा रहा है, इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा.
मर्तोलिया ने कहा कि अभी वे आपदा क्षेत्र में आपदा राहत व बचाव कार्य को देख रहे है. आपदा प्रबंधन के बाद जिला पंचायत को माफिया मुक्त करने के लिए आंदोलन को तेज किया जाएगा.
Recent Comments