Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowपिथौरागढ़ (मुनस्यारी) : भू-गर्भीय सर्वे के लिये आई टीम एक दो गांव...

पिथौरागढ़ (मुनस्यारी) : भू-गर्भीय सर्वे के लिये आई टीम एक दो गांव का सर्वे कर लौटी वापस, जिप सदस्य ने खोला मोर्चा

मुनस्यारी, । भू- गर्भीय सर्वे के लिए आई टीम एक दो गांव का सर्वे कर वापस लौट गयी है. इस बात से नाराज जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कहा कि टीम ने 18 गांवो सहित खलिया टाप व भौलखोलटा के तीन गधेरो के आपदा व भू-स्खलन क्षेत्र का सर्वे करना था.
मुनस्यारी क्षेत्र के 38 गांव इस बार आपदाग्रस्त हुए है. जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया ने बताया कि एसडीएम बीएस फोनिया को सात अगस्त को सर्वे के लिए गांव सहित कुछ विशेष क्षेत्र की सूची सौपी थी.
प्रशासन पर लगातार दबाव बना रहे थे, इसलिए कुमांऊ आयुक्त के आने के एक दिन पहले सर्वे की टीम आई थी. आयुक्त ने कहा था कि टीम अपना काम करके ही वापस जायेगी, लेकिन जब सोमबार को टीम के संदर्भ में जानकारी ली, तो पता चला कि टीम तो कमीश्नर के जाने के साथ ही लौट गयी है.
इस बात से क्षेत्र के आपदाग्रस्त गांवो की भयभीत जनता में आंक्रोश फैल गया है. जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने आज एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी डां विजय कुमार जौगदंडे को पत्र भेजकर टीम को तुरंत मुनस्यारी भेजने की मांग की. कहा कि टीम नह़ी आई तो अब हम मुख्यमंत्री के खिलाफ ही सीधा मोर्चा खोल देंगे.

मुनस्यारी। जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया ने जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद पांडे के बयान पर आश्चर्य जताया.कहा कि जिस मंत्री व उसके सरकार ने मुनस्यारी क्षेत्र की सीमा में कदम तक नहीं रखा है,वे आपदा से पैदा हुई समस्या के समाधान पर हवाई बयान दे रहे है. कहा कि 130 किमी दूर पिथौरागढ़ से बयान देने की जगह मंत्री को मुनस्यारी आकर आपदा के भयावह स्थिति को देखना चाहिए.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments