पिथौरागढ़, 23 अगस्त। सीमांत की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए 130 किमी दूर मुनस्यारी से पहुंचे आपदा प्रभावितों के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी डा.वीके जौगदंडे से मुलाकात की. स्वास्थ्य विभाग के चार लिपिक मुनस्यारी से वेतन लेकर पिथौरागढ़ में अटैच होने की शिकायत की तो, डीएम बिफर गये.मौके पर सी.एम.ओ.को बुलाकर कहा कि चार लिपिको को मूल तैनाती स्थान पर भेजो.मुनस्यारी के तहसीलदार अबरार अहमद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जाकर इनकी बेक हिस्ट्री तलाशने के आदेश दिए. रिक्त पदों पर तैनाती के लिए सी.एम.ओ.को तैनाती करने के आदेश जारी किए.
जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया की अगुवाई में जिला मुख्यालय आए प्रतिनिधिमंडल ने दूसरे दिन स्वास्थ्य के सवालो को लेकर डीएम को सीमांत की दास्ता सुनाई. जब डीएम को बताया कि सीएचसी मुनस्यारी के एक, मदकोट के दो, तेजम के एक लिपिक को पिथौरागढ़ अटैच किया गया है, लेकिन इनका वेतन मुनस्यारी से निकल रहा है. इस बात को सुनकर डीएम भौचक्के रह गए. डीएम ने तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी डां पंत को अपने ओफिस में बुलाया.डीएम ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि ये सभी सोमबार से अपने मूल तैनाती स्थल पर दिखने चाहिए. इनका वेतन आहरण कैसे हो रहा है तथा कब से गायब है, इसकी विस्तृत रिर्पोट तैयार करने के लिए मुनस्यारी के तहसीलदार को एक्सन में आने के लिए फोन किया.
जिलाधिकारी के सामने मुनस्यारी तहसील के एकमात्र तीस बैड के सीएचसी की प्रमुख समस्याओं को उठाया गया. सीएचसी में विशेषयज्ञ चिकित्सको के रिक्त पदों सहित फार्मसिस्ट, स्टाफ नर्स, वार्डवाय, लैब टैक्नीशियन,एक्सरा टैक्नीशियन,स्वच्छक के रिक्त पदों पर तत्काल प्रभाव से तैनाती करने का अनुरोध किया गया. डीएम ने सी.एम.ओ.से कहा कि आउटसोर्सिंग से इन पदो पर नियुक्ति के लिए प्रस्ताव बनाकर तैनाती सुनिश्चित किया जाय.
जिपं सदस्य मर्तोलिया ने कहा कि विभिन्न विभागो के जो कर्मचारी व अधिकारी सीमांत में सेवा दे रहे है, उनसे इन भागने वाले कार्मिको को प्रेरणा लेनी चाहिए. कहा कि अब वे 73 वें संविधान संसोधन से प्राप्त अधिकारो के तहत् सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर लंबे समय से नदारत सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों पर नकेल कसेंगे.
इस मौके पर जोहार सांस्कृतिक संगठन के उपाध्यक्ष भूपाल सिंह बरफाल, ललित सिंह मपवाल, राजेन्द्र सिंह रावत,सीमांत युवा संगठन के कमलेश जोशी, हिमांशु पंवार,भगवा रक्षा वाहिनी के कवि द्धिवेदी, इन्दर बथियाल, सूरज धामी मौजूद रहे.
Recent Comments