देहरादून, देश की रक्षा के लिए अपना सर्वत्र न्यौछावर करने के लिए उत्तराखण्ड के लाल सदैव तत्पर रहते हैं। अब देश की सेवा का जिम्मा फिर उत्तराखण्ड़ के बेटे आनंद प्रकाश बडोला को मिला । पौडी गढ़वाल के आनन्द पश्चिम क्षेत्र के कोस्ट गार्ड कमांडर बने हैं | भारतीय तटरक्षक में चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में पश्चिम समुद्री सीमा पर तैनात पौड़ी गढ़वाल के आनंद प्रकाश बडोला को तटरक्षक कमांडर (पश्चिम क्षेत्र) बनाया गया है।
आनन्द प्रकाश बडोला ने अपने शानदार करियर के दौरान 29 वर्ष 11 माह की सेवा में सभी श्रेणी के आईसीजी जहाजों की कमान संभाली है।
आनन्द प्रकाश बडोला की सेवा में सीजीएचक्यू में प्रधान निदेशक (प्रशासन), मुख्यालय में मुख्य कर्मचारी अधिकारी (संचालन), तटरक्षक क्षेत्र (पूर्व), कमांडिंग ऑफिसर कोस्ट गार्ड स्टेशन (दिल्ली) और क्षेत्रीय संचालन और योजना अधिकारी मुख्यालय, गार्ड क्षेत्र (पश्चिम) और हेडक्वार्टर, तटरक्षक क्षेत्र (ए एंड एन) शामिल हैं।
फ्लैग ऑफिसर आनंद एक विशेषज्ञ (नेविगेशन) अधिकारी हैं और यूएस स्टाफ कॉलेज, न्यू पोर्ट, यूएसए के पूर्व छात्र हैं। आनन्द प्रकाश बडोला की दो बार महानिरीक्षक तटरक्षक और सिंकन द्वारा भी प्रशंसा की जा चुकी है।
आनन्द प्रकाश बडोला को महानिरीक्षक 18 मई 2017 को चीफ ऑफ स्टाफ, हेडक्वार्टर कोस्ट गार्ड कमांडर (ईस्टर्न सीबोर्ड) के रूप में नियुक्त किया गया था। कमांडर कोस्ट गार्ड क्षेत्र के पश्चिम में फ्लैग ऑफिसर की पूर्व नियुक्ति प्रमुख के रूप में सेवारत थी। अब पौड़ी गढ़वाल के आनंद प्रकाश बडोला को तटरक्षक कमांडर (पश्चिम क्षेत्र) बनाया गया है।
Recent Comments