Sunday, January 5, 2025
HomeTrending Nowराज्य स्थापना दिवस पर, डोबरा-चांठी पुल को मुख्यमंत्री करेंगे जनता को समर्पित

राज्य स्थापना दिवस पर, डोबरा-चांठी पुल को मुख्यमंत्री करेंगे जनता को समर्पित

टिहरी/देहरादून, राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर आठ नवंबर को टिहरी बांध प्रभावितों को डोबरा-चांठी पुल की सौगात मिलेगी। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पुल का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देेने के लिए प्रशासन और लोनिवि के अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं।

पुल से वाहनों का आवागमन शुरू होने से बांध प्रभावित प्रतापनगर, थौलधार ब्लॉक और उत्तरकाशी जिले की गाजणा पट्टी के लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी।
टिहरी झील के उस पार बसे प्रतापनगर और गाजणा पट्टी के दर्जनों गांवों को सुगम यातायात की सुविधा मुहैया कराने के लिए 2006 से टिहरी झील के ऊपर डोबरा चांठी पुल निर्माणाधीन था। 14 साल के लंबे इंतजार के बाद पुल अब बनकर तैयार हो गया हैं। 31 अक्तूबर को कार्यदायी संस्था प्रिल वीकेजी एमबीजेड ने निर्माण कार्य पूरा कर लोनिवि को फाइनल रिपोर्ट सौंप दी थी। पुल से वाहनों का आवागमन शुरू करने के लिए स्थानीय लोग शासन-प्रशासन पर लगातार दबाव बनाए हुए थे।

तीन सौ करोड़ की लागत से डोबरा-चांठी में झील के ऊपर 725 मीटर लंबा झूला पुल का निर्माण किया गया है। पुल के ऊपर साढ़े 15 टन क्षमता के वाहन 30-30 मीटर के अंतराल में गुजर सकते हैं। वाहनों की गति सीमा को नियंत्रित करने के लिए इलेक्ट्रानिक ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम लगाए गए है। पुल को पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए छह करोड़ की लागत से आधुनिक तकनीकी की लाइटिंग की गई है।
पुल के लोकार्पण को लेकर कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डोबरा-चांठी आकर बहुप्रतीक्षित पुल को जनता को समर्पित करेंगे। प्रदेश सरकार के स्तर पर पीएम के कार्यक्रम के लिए समय भी मांगा गया था, लेकिन पीएमओ से समय नहीं मिल पाया। प्रतापनगर के विधायक विजय सिंह पंवार ने बताया कि आठ नवंबर को दोपहर 12 बजे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत डोबरा पहुंचकर पुल का लोकार्पण करेंगे |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments