Friday, December 27, 2024
HomeTrending Nowश्री गुरु नानक पब्लिक बालक इंटर कालेज प्रबंध समिति के चुनाव :...

श्री गुरु नानक पब्लिक बालक इंटर कालेज प्रबंध समिति के चुनाव : सरदार जगदेव सिंह अध्यक्ष जसवीर मारवाह प्रबंधक निर्विरोध निर्वाचित

देहरादून, श्री गुरु नानक पब्लिक बालक इंटर कॉलेज चुक्कूवाला में प्रबंध समिति के चुनाव को लेकर आज 17 नवंबरको निर्वाचन तिथि निर्धारित की गई थी इसी क्रम में सभी पदों पर आज निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ, जिसमें अध्यक्ष सरदार जगदेव सिंह व प्रबंधक जसवीर मारवाह को निर्विरोध चुना गया | कॉलेज की प्रबंध समिति को लेकर पिछले 4 साल से उच्च न्यायालय में वाद चल रहा था जिसमें उच्च न्यायालय के आदेश पर प्रबंध समिति के चुनाव संपन्न हुए नवनिर्वाचित समिति द्वारा विद्यालय में अरदास की गई तथा प्रधानाचार्य सरदार अवतार सिंह चावला जी द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष सरदार जगदेव सिंह जी व नवनिर्वाचित प्रबंधक जसवीर मारवाह को बुक्के व सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया ।

विद्यालय की वरिष्ट शिक्षिका श्रीमती सुमन लता वर्मा वरिष्ठ शिक्षक सरदार अमरिक सिंह ईकाई मंत्री सुरेंद्र कुमार सहगल इकाई अध्यक्ष विनोद पांडे द्वारा नवनिर्वाचित प्रबंधक जसवीर सिंह जी का बुक्के देकर सम्मान किया गया। नवनिर्वाचित समिति में पांच पदाधिकारी 7 सदस्य कार्यकारिणी निर्विरोध चुने गए जिनके नाम निम्न वत हैं

अध्यक्ष पद सरदार जगदीप सिंह, उपाध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह सभरवाल, प्रबंधक जसवीर मारवाह , उप प्रबंधक संजय बक्शी कोषाध्यक्ष हरीश मारवाह, व सात सदस्य कार्यकारिणी सरदार हरचरण सिंह , सरदार कुलदीप सिंह आनंद , सरदार रणजीत सिंह आनंद, सरदार गुरदीप सिंह, हर किशनलाल मारवाह, सरदार प्रितपाल सिंह सरदार मनमीत सिंह ढिल्लों इन सभी का निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments