Thursday, January 9, 2025
HomeTrending Nowनवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद का किया अभिनंदन

नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद का किया अभिनंदन

हरिद्वार नवम्बर 05 (कुल भूषण शर्मा) मानव अधिकार संरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर मधुसूदन आर्य के नेतृत्व में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल का स्वागत होटल पार्क ग्रैण्ड हरिद्वार में किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 10 दिसम्बर 2020 को होने वाले विश्व मानवाधिकार दिवस के संबंध में विस्तार से चर्चा की और हरिद्वार क्षेत्र की समस्याओं एवं वरिष्ठ नागरिकों के कल्याणार्थ सरकार से नयी योजनायें बनाने हेतु आग्रह किया।

दिसम्बर में होने वाले कार्यक्रम में नरेश बंसल को आमंत्रित किया जिसमें नरेश बंसल ने अपनी सहमति व्यक्त की। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि मैं मानव अधिकार संरक्षण समिति का संरक्षक हूँ। इसलिए समिति हेतु मेरी जिम्मेदारी एवं कर्तव्य बढ़ जाता है। मानवाधिकार समिति एवं वरिष्ठ नागरिकों की आवश्यकताओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

इस स्वागत समारोह मे सांसद प्रतिनिधि तेजप्रकाश साहू भाजपा के वरिष्ठ नेता एवम सांसद केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदगनि मानव अधिकार संरक्षण समिति हरिद्वार के राष्ट्रीय महामंत्री लायन श्रीराम गुप्ता हरिद्वार जिलाध्यक्ष रोटरी राजीव राय व जिला सचिव विमल कुमार गर्ग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments