Friday, December 27, 2024
HomeStatesDelhiदेश में कोरोना की नई लहर, दिवाली के बाद नए मामलों में...

देश में कोरोना की नई लहर, दिवाली के बाद नए मामलों में 30 फीसदी उछाल, दिल्ली में एक दिन में मौतों का टूटा रिकॉर्ड

राजधानी दिल्ली देश की कोरोना कैपिटल बनती जा रही है। बुधवार को राजधानी में एक दिन में मौतों का नया रिकॉर्ड बना है। इस दिन दिल्ली में कोरोना वायरस से 131 लोगों की जान गई। इसके अलावा 7,486 नए मामले भी सामने आए हैं। दिल्ली सरकार ने इस सिलसिले में आज सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है, जिसमें कोरोना की रोकथाम के उपायों पर चर्चा की संभावना है।

 

दिवाली-भाईदूज के बाद कोरोना मामलों में 30 फीसदी उछाल

इसके साथ ही देश में कोरोना की नई लहर के संकेत भी मिल रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक दिवाली और भाई दूज के बाद देश में कोरोना के नए मामलों में 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई है। बुधवार को आए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 38,617 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ बुधवार तक देश में संक्रमण के कुल 89,12,907 मामले हो गए। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से मिली। वहीं इसी अवधि में और 474 मौतों के साथ मृत्यु संख्या बढ़कर 1,30,993 हो गई। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 4,46,805 है। मंगलवार को देश में 29,164 नए कोविड-19 मामले और 449 मौतें दर्ज की गई थी। बुधवार को नए आंकड़ों में लगभग 32 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।

हालांकि कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी का कारण टेस्टिंग में हुई वृद्धि भी हो सकती है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद – आईसीएमआर के आंकड़ों से पता चला है कि लंबे सप्ताहांत के बाद मंगलवार को कुल 9,37,279 नमूनों का परीक्षण किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments