Tuesday, November 26, 2024
HomeNationalनई दिल्ली : अब सिर्फ 50 लोग ही शादी समारोह में हो...

नई दिल्ली : अब सिर्फ 50 लोग ही शादी समारोह में हो सकेंगे शामिल, lG के पास भेजा प्रस्ताव

नई दिल्ली, राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार हो रहे इजाफा के चलते दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने अहम प्रस्ताव तैयार किया है। इसके तहत अब शादी-समारोह में सिर्फ 50 लोग ही शिरकत कर सकेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को डिजिटल पत्रकार वार्ता में बताया कि दिल्ली में शादी समारोह में 200 की जगह अब केवल 50 लाेग ही शामिल हो सकेंगे।

उपराज्यपाल अनिल बैजल के पास यह प्रस्ताव भेजा है। उपराज्यपाल से इसकी मंजूरी मिलते ही यह प्रावधान लागू हो जाएगा, इस दौरान कोरोना काल में मिल रहे सहयोग पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने अब 750 आईसीयू बेड देने का आश्वासन दिया है। हम केंद्र सरकार के शुक्रगुजार हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दीवाली में देखा गया कि बाजारों में भीड़ थी और लोग बगैर मास्क पहने ही खरीददारी कर रहे थे। इससे भी कोरोना बढ़ा है। उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील की कि मास्क जरूर पहनें। शारीरिक दूरी का पालन करें। कोरोना से बचने का यही एक उपाय है।

गौरतलब है कि सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3797 नए मामले आए, जबकि 24 घंटे में 99 मरीजों की मौत हो गई। राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना के चार लाख 89 हजार 202 मामले आ चुके हैं। जिसमें से चार लाख 41 हजार 361 मरीज ठीक हो चुके हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments