Saturday, December 28, 2024
HomeElection Pollनेहा कक्‍कड़ की जिंदगी में शादी के बाद आया भूचाल, पति रोहन...

नेहा कक्‍कड़ की जिंदगी में शादी के बाद आया भूचाल, पति रोहन की एक्‍स क्यों कर रही कॉल..!

नई दिल्ली, शादी के तुरंत बाद ही नेहा कक्‍कड़ की जिंदगी में भूचाल आ गया है, रोहनप्रीत सिंह को उनकी एक्स की कॉल आ रही हैं । क्यों आ रही है काल यह तो रोहन ही बता सकता है, परन्तु अभी दोनों की शादी को अभी एक हफ्ता भी नहीं गुजरा है कि उनके पति रोहन प्रीत सिंह की एक्‍स सामने आ गई हैं । बात सिर्फ इतनी ही नहीं है, एक्‍स उनके पति को कॉल भी कर रही हैं । शादी के चंदों दिनों बाद ही हो रही इस हरकत से नेहू बहुत नाराज हैं । अब नेहा कक्कड़ का भी रिएक्शन सामने आया है । नेहा बहुत नाराज हैं, उनके इस रिएक्‍शन पर एक दोस्‍त ने लिखा है ये तो होना ही था ।

कौन हैं रोहन प्रीत सिंह की एक्‍स गर्लफ्रेंड?

रोहनप्रीत सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड कोई और नहीं बल्कि सोशल मीडिया सेंसेशन अवनीत कौर हैं । जी हां, लेकिन सवाल यही है कि शादी के बाद ..! अवनीत कौर अब रोहनप्रीत को क्यों फोन कर रही हैं ।चलों हम समझाते हैं क्या है सस्‍पेंस…?, दरअसल अवनीत, रोहनप्रीत की असली एक्स नहीं बल्कि एक वीडियो में हैं । जी हां, रोहनप्रीत जल्द अवनीत कौर के साथ एक नए गाने में दिखने वाले हैं

https://www.instagram.com/p/CG967AOHMSA/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

। इस वीडियो का नाम है एक्स कॉलिंग । इस गाने का पोस्टर रोहनप्रीत और नेहा दोनों ने शेयर किया है । इस गाने के पोस्‍टर को पति-पत्‍नी ने अपनी अपनी इंस्‍टा वॉल पर शेयर किया है । शादी के बाद सोशल मीडिया पर ये पोस्ट देखकर लोग खूब

एक्स कॉलिंग (Ex Calling). इस गाने का पोस्टर रोहनप्रीत और नेहा दोनों ने शेयर किया है.

रिएक्ट कर रहे हैं । नेहा कक्‍कड़ ने गाने का पोस्टर शेयर करते कैप्शन में सिर्फ रोहनप्रीत को टैग किया है और # ExCalling के साथ गुस्से वाली इमोजी शेयर की है । इस पर टोनी कक्‍कड़ ने तो मस्‍ट अवेटिंग कमेंट किया है लेकिन उनके एक दोस्‍त और वीडियो मेकर अंशुल गर्ग ने मस्‍ती करते हुए लिखा है, ये तो होना ही था ।

शादी के तुरंत बाद नेहा कक्‍कड़ की जिंदगी में भूचाल! पति रोहनप्रीत की एक्‍स कर रही कॉल, जानें मामला - Bollyycorn

नेहा और रोहनप्रीत के इंगेजमेंट की एक तस्‍वीर तेजी से वायरल हो रही है । दोनों इसमें एक दूसरे को किस कर रहे हैं । आपको बता दें नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया था । शादी से पहले दोनों का सॉन्ग नेहू दा व्याह भी रिलीज हुआ, जिसे लेकर बहुत कन्‍फ्यूजन क्रिएट , रहे थे । दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही(साभार India speaks)|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments