Wednesday, February 26, 2025
HomeTrending Nowनारायणा के एनसेट का रिजल्ट जारी : टॉपरों को मिलेगी स्कॉलरशिप

नारायणा के एनसेट का रिजल्ट जारी : टॉपरों को मिलेगी स्कॉलरशिप

’29 अक्टूबर तक ऑफलाइन एवं ऑनलाइन किया गया था परीक्षा का आयोजन’

देहरादून, इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की तैयारी कराने वाले दिग्गज कोचिंग संस्थान “नारायणा आईआईटी एवं नीट एकेडमी की ओर से अखिल भारतीय स्तर पर नारायणा स्कॉलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन किया गया था।
परीक्षा का आयोजन पिछले एक अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक ऑफलाइन एवं ऑनलाइन किया गया था ।
नारायणा इन्स्टीटयूट के निदेशक श्री कवित कुमार ने बताया कि इस परीक्षा का परीणाम 5 नवम्बर को जारी किया गया। इस परीक्षा के परिणाम के आधार पर शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 8वीं से 12वीं क्लास तक के छात्रों को एक वर्षीय एवं दो वर्षीय क्लास रूम प्रोग्राम में शत-प्रतिशत तक स्कॉलरशिप दी जाएगी। श्री कवित कुमार ने बताया कि नारायणा स्कॉलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट (एनसेट) की परीक्षा का मुख्य उददेश्य छात्रों की स्कूल की पढाई के साथ-साथ, प्रतियोगी क्षमता को विकसित करना है साथ ही अगर कोई प्रतिभाशाली छात्र आर्थिक चुनौतियों के कारण पढाई नहीं कर पा रहा है तो उसे मदद मिलेगी। क्योंकि नारायणा ऐसे सभी छात्रों को आगे लाने के लिए हर सम्भव मदद प्रदान करता है। सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि श्री आर. के. सिन्हा जो आई. एम.ए. में कार्यरत है ने टॉपर्स बच्चों को मेडल व सर्टिफिकेटस वितरित किये जो निम्न प्रकार थे।
सातवीं कक्षा- नमन सिंह
आठवीं कक्षा- सुमित सिंह बोरा, श्रेष्ठ गुप्ता
नौवीं कक्षा- भैया रावत
दसवीं कक्षा- शानतनु नारायण ग्यारवीं कक्षा- मेहविश
इस सम्मान समारोह में विद्यार्थियों व अभिभावकों ने अपने बच्चों का सम्मान स्वयं अपने हाथों से किया तथा कहा कि ऐसा मौका हमें पहली बार मिला है जिससे सभी अभिभावक गौरवानवित महसूस कर रहे थे। और कहा कि ऐसा मौका उन्होने अपने जीवन में पहली बार देखा है। सम्मान समारोह के बाद अभिभावकों ने अपने-अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए नारायणा में कोचिंग कराने के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त की और कहा कि ऐसे समारोह के माध्यम से दूसरों को भी अवगत कराना चाहिए।
इस मौके पर नारायणा शाखा के सहायक शाखा प्रबन्धक श्री मुकेश शंकर भी अभिभावकों से रूबारू हुये और अपने विचार व्यक्त किये। साथ ही तुलसी नेगी, प्रियंका, मेहक आदि की भी गरिमामय उपस्थिति रही ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments