Thursday, January 9, 2025
HomeStatesUttarakhandखाई में गिरी पिकअप, एक की मौत-चालक गम्भीर रूप से घायल ।

खाई में गिरी पिकअप, एक की मौत-चालक गम्भीर रूप से घायल ।

(चन्दन बिष्ट) भीमताल/ नैनीताल- जनपद के ओखलकांडा ब्लॉक में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है। सूचना पर मुक्तेश्वर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुची, रेस्क्यू कर घायल को बाहर निकाला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ओखलकांडा ब्लॉक के बड़ौन क्षेत्र में म्यूरी बैंड पर एक पिकअप वाहन UK03CA-1421 अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी पटवारी को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे पटवारी ने बताया कि पिकअप में 2 लोग सवार थे जिनमें एक की मौत हो चुकी है वाहन में दूसरा व्यक्ति चट्टानों के बीच में फंसा हुआ है उन्होंने मामले की सूचना मुक्तेश्वर थाना पुलिस और एसडीआरएफ को दे दी गई है।सूचना पर तुरंत पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, चट्टान में फंसे व्यक्ति को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

पटवारी शिव सिंह चौहान ने बताया पिकअप में दो लोग सवार थे जिनमें
मृतक की शिनाख्त परेवा गांव निवासी विक्रम राम पुत्र नारायण राम उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई है उन्होंने बताया विक्रम रीठा में चिकन शॉप चलाता था।

वहीं घायल पिकअप चालक नरेंद्र कोटलिया निवासी रीठा साहिब गागरी गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments