Friday, January 10, 2025
HomeStatesUttarakhandनैनीताल(ओखलकांडा) : गहरी खाई में गिरी पिकअप- जेई की मौत, तीन घायल

नैनीताल(ओखलकांडा) : गहरी खाई में गिरी पिकअप- जेई की मौत, तीन घायल

नैनीताल, उत्तराखंड में लगातार हो रहे सड़क हादसों ने एक बार फिर सवालिये निशान खड़े कर दिये, शासन प्रशासन के लिये परेशानी का सबब बने इन हादसों ने कई जिन्दगियां छीन ली हैं, आज उत्तराखंड़ के नैनीताल जनपद अंतर्गत ओखलकांडा विकास खंड में हरीश ताल मार्ग पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में प्राइवेट ठेकेदार के एक जेई की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए , घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को सड़क बनाने वाले ठेकेदार के जेई और तीन श्रमिक रोड निर्माण के काम के लिए पिकअप से जा रहे थे कि इसी बीच हरीश ताल मार्ग पर कौंता के पास पिकअप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, हादसे में बागेश्वर के रहने वाले जेई मनोज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कौंता निवासी हिम्मत बिष्ट, पटरानी निवासी दलीप राम और स्यूड़ा निवासी गोपाल संभल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू कर हल्द्वानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments