मसूरी। मसूरी देहरादून मार्ग रात्रि को भारी बारिश के बाद मलवा आने से बंद हो गया था जिसके कारण आने जाने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। लेकिन रात को ही जेसीबी लगाकर दो बजे तक रोड़ खोल दिया गया था। मसूरी देहरादून मार्ग एक बार फिर रात को बारिश होने के बाद आये मलवे के कारण बंद हो गया। क्यों कि रोड चौड़ी करने के लिए पहाड़ का हिस्सा काटा जा रहा था लेकिन रात को ही दो बजे मार्ग खोल दिया गया था। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता योगेंद्र कुमार ने बताया कि रात को रोड बंद होने पर जेसीबी लगाकर मार्ग खोल दिया गया था। उन्होंने बताया कि रोड चौडी करने के लिए पहाड़ का हिस्सा काटा जा रहा है क्यो ंकि पुश्ता लगने में व लगातार बरसात होने पर करीब पंद्रह दिन से अधिक का समय लग सकता है। रोड कटिंग के बाद पहाड़ी वाले हिस्से में दीवार लगा दी जायेगी ताकि रोड बंद न हो सके। उन्होंने बताया कि दो से तीन दिन के अंदर भारी वाहनों के लिए भी रोड़ खोल दिया जायेगा।
Recent Comments