देहरादून, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर जैसे आधुनिक संचार माध्यम आज बेहद महत्वपूर्ण हो चुके हैं। खासकर कोरोना काल में इनकी महत्ता बढ़ी है, लेकिन सोशल मीडिया का कुछ लोग दुरुपयोग भी कर रहे हैं। इसलिए हमें अपनी सकारात्मक पोस्ट से दुष्प्रचार का जवाब देना है। यह बातें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा सोशल मीडिया प्रभारियों की बैठक में कहीं।
मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल से मुख्यमंत्री रावत ने शनिवार को भाजपा महानगर एवं मंडलों के सोशल मीडिया प्रभारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज मुख्यधारा की मीडिया के साथ सोशल मीडिया की भी सरकार संगठन और समाज में भूमिका अहम हो गई है। प्रतिक्रिया या सूचना के प्रसार में अब समय नहीं लगता। ऐसे में आवश्यक है कि सोशल मीडिया माध्यमों पर 24 घंटे नजर बनी रहे, जिससे संगठन और सरकार के अच्छे कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जाए।
Recent Comments