Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandचारधाम यात्रा का लेकर गौरीकुंड में हुई बैठक

चारधाम यात्रा का लेकर गौरीकुंड में हुई बैठक

रुद्रप्रयाग। आगामी 6 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा को लेकर गौरीकुंड में पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक की। इस दौरान पुलिस ने जनता से सहयोग की अपेक्षा की। साथ ही पुलिस ने लोगों के तीर्थयात्रियों की सेवा करने का भी आग्रह किया। गौरीकुंड में आयोजित बैठक में आने वाली चारधाम यात्रा को सकुशल संपंन कराने के लिए कार्ययोजना धरातल पर उतारने का अनुरोध किया।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग योगेन्द्र सिंह गुसाईं की अध्यक्षता में गौरीकुंड में हुई बैठक में स्थानीय लोगों के साथ ही व्यापारियों के साथ समन्वय गोष्ठी में कई विषयों पर चर्चा की गई। पुलिस ने कहा कि गौरीकुंड केदारनाथ पैदल यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव है। यहां तक तो हर कोई किसी न किसी प्रकार के वाहनों के माध्यम से पहुंच ही जाता है, किंतु इसके बाद 16 किमी पैदल चलने में यात्रियों को काफी दिक्कतें होती है। उन्हें पैदल के अलावा भी घोड़े-खच्चर, डंडी, कंडी, पिट्ठू आदि सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी जाए ताकि वह अपनी सुविधानुसार यात्रा कर सके। कहा कि अत्यधिक संख्या में श्रद्वालुओं के आगमन पर भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबन्धन एवं अन्य चुनौतियों से जरूर दो-चार होना पड़ता है। इन चुनौतियों से पार पाने में असल मदद स्थानीय लोगों से ही प्राप्त होती है। बीते 2 वर्षों में कोरोना महामारी के चलते यात्रा पर भी काफी असर पड़ा है,

किंतु इस बार यात्रा के सुचारु रूप से चलने के आसार हैं। यात्रा के दौरान आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए हुई समन्वय गोष्ठी में चर्चा के बाद कई सुझाव भी लोगों द्वारा दिए गए। सुझावों को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग के स्तर से आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा भी दिया गया। इस मौके पर पुलिस ने स्थानीय लोगों को वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराध के बारे में भी जागरूक किया। बताया कि साइबर अपराध होने पर शीघ्र 1930 नम्बर पर कॉल करें ताकि जरूरी मार्गदर्शन के साथ ही समय पर पुलिस कार्रवाई कर सके। इसी तरह महिला संबंधी एवं अन्य किसी भी तरह के अपराध की शिकायत 112 पर करें। पुलिस ने बताया कि चौकी भी गौरीकुंड कस्बे से काफी करीब है। ऐसे में शिकायत तत्काल चौकी गौरीकुंड या कोतवाली सोनप्रयाग को की जा सकती है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग, चौकी प्रभारी गौरीकुंड ने मोबाइल नम्बर भी लोगों को साझा किए। बैठक में चौकी प्रभारी गौरीकुंड ललित मोहन भट्ट, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग प्रदीप कुमार सहित स्थानीय जनता एवं व्यापारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments