Thursday, December 26, 2024
HomeStatesUttarakhandमसूरी : हाथीपांव के पास कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत

मसूरी : हाथीपांव के पास कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत

देहरादून, पर्यटक स्थल मसूरी के पास दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गयी। यहां हाथी पांव के पास एक क्विड कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा बुधवार देर रात नाग मंदिर के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन घायल हैं।

युवक मसूरी से जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे । पुलिस के मुताबिक कार सवार युवक रात करीब साढ़े 11 बजे मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट से चले थे। उनके साथ दो कार और भी थीं जो आगे चली गईं।

अन्य कार सवार जब देहरादून पहुंचे तो पता चला कि क्विड कार में सवार युवक अपने घर नहीं पहुंचे हैं। इस पर उन्होंने सुबह करीब छह बजे पुलिस को सूचना दी।

सीओ मसूरी नरेंद्र पंत ने बताया कि पुलिस ने जब खोजबीन शुरू की तो कार नाग मंदिर के पास रोड पर पलटी हुई मिली। यह कार ऊपर की रोड से नीचे वाली रोड पर गिरी थी। हादसे में तीन की मौत हुई जबकि तीन घायल हो गए

मृतकों की पहचान सचिन पुत्र जतिनदास (22) निवासी कैम्पटी टेहरी, अंकित (27) निवासी नालापानी और वीरेंद्र (35) निवासी देहरादून के रूप में हुई है। जबकि राजा पुत्र दिनेश, अंकित पुत्र मनोज और सुनील पुत्र भगतराम निवासी देहरादून घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments