Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowदहेज के लिये विवाहिता से मारपीट, बचाने गये पिता और भाई को...

दहेज के लिये विवाहिता से मारपीट, बचाने गये पिता और भाई को भी पीटा, केस हुआ दर्ज

काशीपुर। दहेज के लिए विवाहिता से मारपीट होने पर बीचबचाव को गये पिता और भाई की भी ससुरालियों ने पिटाई लगा दी। भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ग्राम मिस्सरवाला निवासी आबिद हुसैन ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसकी की शादी गांव के ही तशरीफ़ अहमद पुत्र स्व. तस्लीम अहमद के साथ करीब पांच साल पहले हुई थी।

शादी में करीब 20 लाख रुपये खर्च किये गये थे। शादी के बाद बहन का पति, सास कलसुम जहां, देवर यामीन, ननद नाजरुन, चाचा मो.यासीन, चाची रेशमा,चाचा मौ.फ़ारुख, परवेज़ उफऱ् विक्की, जावेद ऊफऱ् गुड्डु पुत्र मौ. यासीन दहेज में 10 लाख रुपये की मांग करने लगे। शुक्रवार की रात आरोपी बहन को मारने पीटने लगे। जब उसका गला दबाया तो वह चीख़ती हुई घर से वाहर भाग गई और पिता को फोन किया। पिता की आवाज सुनकर वह भी जाग गया।

इस पर वह और उसके पिता घर के बाहर आये तो बहन की आवाज सुनाई दी। इस पर पर दोनों बहन के घर की ओर गये तो आरोपी बहन को लाठी डंडो व लांतो घूसों से मार रहे थे। बीच बचाव करने पर आरोपियों उन्हें भी लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। शोर शराबा सुनकर पहुंचे कुछ लोगों ने उन्हें आरोपियों के चंगुल से बचाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments