Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowगर्भवती आशादेवी की मृत्यु के वास्तविक कारणों की मजिस्ट्रीयल जांच, अपर जिला...

गर्भवती आशादेवी की मृत्यु के वास्तविक कारणों की मजिस्ट्रीयल जांच, अपर जिला मजिस्ट्रेट फिरमाल होगें जांच अधिकारी

अल्मोड़ा , जिला मजिस्ट्रेट नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि दिनॉक 20-08-2020 को गर्भवती महिला आशा देवी पत्नी श्री मुन्ना सिंह निवासी ग्राम कटारमल कोसी हवालबाग, अल्मोड़ा की हुई मृत्यु के वास्तविक कारणों की मजिस्ट्रीयल जॉच हेत अपर जिला मजिस्ट्रेट  बी०एल०फिरमाल, को जॉच अधिकारी नामित किया गया है। उन्होने बताया कि प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत उप जिला मजिस्ट्रेट, सदर सीमा विश्वकर्मा, एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, गो०सि०मा0रा0 चिकित्सालय, रानीखेत डॉ डी०एस० नेई, उक्त मजिस्ट्रीयल जाँच में अपर जिला मजिस्ट्रेट/जॉच अधिकारी को पूर्ण सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे । जिला मजिस्ट्रेट ने जांच अधिकारी को निर्देश जारी किये हैं  कि वे उक्त घटना के समस्त पहलुओं की गहनतापूर्वक जॉच कर अपनी प्रारम्भिक जॉच आख्या दिनॉक 25-08-2020 तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराते हुए विस्तृत मजिस्ट्रीयल जाँच आख्या एक पक्ष अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments