पौड़ी, उत्तराखंड़ राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति दयनीय है, समुचित इलाज और स्वास्थ्य अस्पतालों की कमी के चलते ग्रामीणों को कई बार अपने जीवन से हाथ धौना पड़ जाता है, इसी मांग को लेकर विकासखंड यमकेश्वर की जिला पंचायत उमरोली की सदस्या आरती गौड़ ने मुख्यचिकित्सा अधिकारी को पत्र लिख कर डांडा मण्डल क्षेत्र के लिए एक 108 की स्थायी मांग की है | जिला पंचायत सदस्या आरती गौड़ ने बताया कि डांडा मण्डल क्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा ग्राम सभाएं है, जिसके अंतर्गत 50 से ज्यादा गांव आते है | क्षेत्रवासी गम्भीर बीमारी या गर्भवती महिलाओं के लिए 108 के लिये करीब 25 किमी से ज्यादा दूरी में स्थिति ऋषिकेश पर निभर्र रहना पड़ता है, जिस कारण कई बार समय पर 108 के न पहुँचने के कारण जनहानि भी उठानी पड़ी है। रात्रि के समय तो ग्रामीणों द्वारा स्वयं की व्यवस्था से ऋषिकेश तक मरीजों को पहुँचाया जाता है | यदि इस क्षेत्र में एक अतिरिक्त 108 की व्यवस्था हो जाये तो क्षेत्रवासियों को इस समस्या से निजात मिलेगी |
Recent Comments