(जुगल किशोर पांडे) पिथौरागढ़। जनपद में कोरोना संकट के बीच विभिन्न संगठनों के लोगों ने स्वतंत्रा सेनानियों के परिजनों की मौजूदगी में अगस्त क्रांति की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम किया। इस दौरान जिले के सभी स्वतंत्रता सेनानियों की याद में मानसरोवर वाटिका में पौधरोपण किया गया। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में जनपद के स्वतंत्रता सेनानी रहे जवाहर सिंह खाती, चिंतामणी शर्मा, गंगादत्त शर्मा, काशीराम मखोलिया, कृष्णानंद उप्रेती, तारादत्त भट्ट, जमन सिंह खड़ायत, जमन सिंह वल्दिया, बच्ची लाल शाह के योगदान का स्मरण कर उनकी स्मृति में मानसरोवर वाटिका में पौधे लगाए गये। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा देश की स्वतंत्रता के लिए वर्ष 1942 में देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने के लिए ये सभी सेनानी स्वतंत्रता-संग्राम में कूद पड़े थे।केएमवीएन के साहसिक पर्यटन प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने सभी महानायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार जुगल किशोर पांडे ने किया। यहां डॉ. जीके शर्मा, केडी भट्ट, दीवान सिंह वल्दिया, रमेश चंद्र शर्मा, कैलाश शाह, राजेश मोहन उप्रेती, मनोहर सिंह खाती, चंचल सिंह खड़ायत, डीएन भट्ट, प्रेम सिंह बिष्ट, धनीराम चन्याल, गिरधर बिष्ट रहे।
Recent Comments