Friday, December 27, 2024
HomeTrending Nowसड़कों की व्यवस्था सुधारने को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

सड़कों की व्यवस्था सुधारने को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

हरिद्वार 06 नवम्बर (कुल भूषण शर्मा) भाजपा नेता चंद्रमोहन कौशिक ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखकर हरिद्वार की टूटी हुई सड़कों एवं गलियों को तत्काल बनाए जाने की मांग की!  उन्होंने कहा कि सड़कों मे अंडर ग्राउंड गैस पाइपलाइन एवं बिजली लाइन के कार्यों के चलते संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं कार्यदाई संस्था ने जिन सड़कों की खुदाई की थी वह कई माह व्यतीत होने के बावजूद अभी तक टूटी पड़ी है!

जिस कारण टूटी हुई सड़कों मैं जो गड्ढे हो गए हैं उन पर कई नागरिक एवं गाय इत्यादि कई पशु गिरकर चोटिल हो रहे हैं! और पहले से ही कोरोना संक्रमण की मार झेल रहे व्यापारियों के व्यापार पर भी टूटी पड़ी सड़कों के कारण प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है जिस कारण धीरे-धीरे स्थानीय जनता एवं व्यापारियों में आक्रोश पनप रहा है! उन्होंने कहा कि जनहित में अति शीघ्र सड़कों एवं गलियों की सड़कों का निर्माण किया जाना अति आवश्यक है जिससे स्थानीय जनता एवं व्यापारियों को राहत प्राप्त हो सके !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments