Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowकोटद्वार : पुलिस ने तीन ठगों को माल के साथ किया गिरफ्तार

कोटद्वार : पुलिस ने तीन ठगों को माल के साथ किया गिरफ्तार

कोटद्वार, उत्तराखंड़ पुलिस ने कोटद्वार से ठगी करने के आरोप में तीन ठगों को माल के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों द्वारा ठगी में प्रयुक्त की गई एक कार भी बरामद की गई है।
वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप नेगी के अनुसार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम रूपेश नेगी पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम नागनाथ पोखरी जिला चमोली, हाल निवासी गैंडीखाता थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार, सोहन सिंह उर्फ सोनू पुत्र स्वरूप सिंह निवासी गैंडीखाता, थाना श्यामपुर जि. हरिद्वार और मुकेश राजपूत पुत्र सुरेश चंद्र राजपूत निवासी मोहल्ला रामपुरा रवैरा बनवारी रेलवे कॉलोनी नजीबाबाद, हाल निवासी मोतीचूर होटल एजेंटा के पीछे हरिद्वार बताए जाते हैं। अभियुक्त रुपेश नेगी पर ऋषिकेश-देहरादून में 13 अभियोग पंजीकृत हैं।श्रीनगर में भी मुकदमा दर्ज है।

अभियुक्तों से 29 टीन राहुल ब्रांड कच्ची घानी और शेष टीन जो बेच दिए गए की धनराशि 90 हजार रुपये, 3 टापर आदि बरामद किए गए है, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार रॉय और पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी के नेतृत्व में गठित टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, सीआईयू प्रभारी रफत अली, महिला उपनिरीक्षक पूनम शाह, उपनिरीक्षक इंद्रजीत सिंह राणा, सुशील कुमार, अमरजीत सिंह, संतोष कुमार, आबिद अली, हरीश कुमार, गजेंद्र, टीकम सिंह शामिल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments